BSNL कल लॉन्च करेगी 3 नए धांसू प्लान्स, आपको मिलेगा फायदा ही फायदा

BSNL 1 दिसंबर को Postpaid Plans ला रही है. प्राइवेट Telecom Operators के लिए बीएसएनएल के नए प्लान चुनौती हो सकते हैं. जानिए क्या खास है इन नए प्लान्स में.

Nov 30, 2020, 11:05 AM IST
1/3

199 रुपये वाला BSNL Postpaid plan

BSNL एक कम बजट वाला प्लान भी ऑफर करने वाली है. कंपनी एक बेहद सस्ता 199 रेंटल वाला प्लान भी लॉन्च करने वाली है. इस प्लान में ग्राहकों को BSNL to BSNL के बीच मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. साथ ही दूसरे नेटवर्क्स में 300 मिनट मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. BSNL Postpaid plan में यूजर्स को 25GB Internet Data भी दे रही है

2/3

798 रुपये वाला BSNL Postpaid plan

BSNL पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक 798 रुपये वाला प्लान भी ला रही है. इस प्लान में 999 रुपये वाले प्लान की तरह ही अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) और 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. साथ ही यूजर्स को 2 सिम कार्ड फ्री और हर महीने 50GB डेटा दिया जाएगा. 

3/3

999 रुपये वाला BSNL Postpaid plan

1 दिसंबर को BSNL नया 999 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान लॉन्च कर रही है. टेक साइट androidos.in के अनुसार इस प्लान में कस्टमर को तीन अतिरिक्त सिम कार्ड फ्री दिए जा रहे हैं. इसके अलावा हर महीने 75 जीबी डेटा दिया जा रहा है. यूजर्स को हर महीने अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना 100 SMS मुफ्त दिए जा रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link