BSNL के साथ बिजनेस करने वाले Retailers और DSA का होगा फायदा, मिल रही Lifetime Facility

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) सिर्फ आम ग्राहकों के लिए ही फायदेमंद नहीं है. कंपनी अब अपने साथ बिजनेस करने वालों के लिए भी शानदार ऑफर्स लाने लगी है. रिटेलर्स और डायरेक्ट सेलिंग एजेंट्स (Retailers and Direct Selling Agents) को लुभाने के लिए BSNL एक जबर्दस्त प्लान लेकर आई है. आइए कैसे होगा इन्हें फायदा...

1/5

मिलेगी Lifetime Validity

टेक साइट keralatelecom के मुताबिक BSNL ने अपने रिटेलर्स और DSA के प्रीपेड कनेक्शन को Lifetime Validity देने का फैसला किया है.

2/5

C-Top up प्रीपेड के कनेक्शन नहीं होंगे बंद

कंपनी ने फैसला किया है कि अब रिटेलर्स और DSA के C-Top up प्रीपेड कनेक्शन (Prepaid Connection) की वैलिडिटी जीवनभर रहेगी. मतलब ये नंबर कभी भी किसी दूसरे को नहीं दिए जाएंगे. कनेक्शन बंद होने का सबसे बड़ा डर नंबर बदलने का होता है.

3/5

रिटेलर्स और DSA के लिए कुछ शर्तें भी हैं

BSNL ने कहा है कि भले रिटेलर्स और DSA को ये लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ मिलेंगे. लेकिन कनेक्शन का इस्तेमाल करने के लिए 90 दिनों में रिचार्ज कराते रहना होगा.

4/5

क्या होते हैं रिटेलर्स और DSA

BSNL के रिटेलर्स और DSA वे लोग होते हैं जो आम यूजर्स के मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज करते हैं. इसके अलावा ये लोग BSNL के सभी तरह के बिल जमा करवाते हैं. नया कनेक्शन भी रिटेलर्स और DSA ही बेच सकते हैं.

5/5

नई स्कीम 18 जनवरी से लागू

बताते चलें कि ये नई स्कीम 18 जनवरी से प्रभावी हो चुकी है. BSNL के साथ बिजनेस करने वाले रिटेलर्स और DSA को इसका फायदा मिलेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link