New BSNL Offer: यूजर्स को मिला New Year Gift, मिलेगी Free में ये Service

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से इस साल का पहला तोहफा मिलने वाला है. अब BSNL ग्राहक भी किसी भी दूसरे नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) कर सकेंगे. अब तक BSNL यूजर्स सिर्फ 250 मिनट ही मुफ्त कॉलिंग कर पाते थे. जानिए क्या बदलाव होने वाला है...

Jan 08, 2021, 14:02 PM IST
1/5

क्या है नई योजना

टेक साइट Telecomtalk के अनुसार अब BSNLभी अपने ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देने वाली है. इसके लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. 

2/5

नहीं देना होगा अलग से कोई चार्ज

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब BSNL के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक रोजाना किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे. सरकारी कंपनी पहले ग्राहकों को सिर्फ 250 मिनट की ही कॉलिंग सुविधा देती थी. इसके बाद हर कॉल पर चार्ज लगता है.

3/5

10 जनवरी से शुरू हो सकती है सेवा

भारत संचार निगम लिमिटेड मुफ्त कॉलिंग की ये सेवा 10 जनवरी से शुरू कर सकती है. ग्राहकों को इस बाबत सूचित भी किया जाएगा.

4/5

Airtel, Vi और Jio से है टक्कर

बताते चलें कि एयरटेल और वी पहले से ही अपने प्लान्स में मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही हैं. इसके अलावा हाल ही में जियो ने भी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देना शुरू किया है. हालांकि BSNL इस मामले में थोड़ा पीछे रही है. लेकिन अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने भी कमर कस ली है.

5/5

BSNL बढ़ा रही अपना दायरा

उल्लेखनीय है कि पिछले समय से सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपना दायरा बढ़ाया है. पिछले कुछ महीनों से BSNL ग्राहकों में इजाफा हुआ है. कंपनी आए दिन नए ऑफर्स लेकर आ रही है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link