FAU-G लांच होते ही Memes की बाढ़, कुछ ने लिए मजे तो कुछ ने की तारीफ

FAU G गेम लांच होते ही सुपर हिट साबित हो रहा है. गेम को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लांच किया.

1/9

FAU G memes on social media

PubG बैन होने के बाद एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने FAU G गेम लांच करने की घोषणा की थी. ये गेम 26 जनवरी को लांच हो गया और लांच होते ही सुपर हिट साबित हो रहा है. इन गेम के लांच होते ही लोगों ने लोगों ने हाथों हाथ लिया. हालांकि कुछ लोगों ने इसकी कमियों के बारे में भी बात की. लेकिन सबसे ज्यादा कहर सोशल मीडिया पर बरपा है, जहां मीम्स की बहार आ गई है.

2/9

Akibaliii

Akibaliii नाम के ट्विटर यूजर की कुछ ऐसी प्रतिक्रिया रही. लगता तो नहीं कि इन्हें ये गेम ज्यादा पसंद आया होगा.

3/9

रेहान का ट्वीट

रेहान का ट्वीट देखिए, इनके मोबाइल को लगा कि गेम्स की भीड़ में बस एक और गेम शामिल हो गया.

4/9

VrooFamily

VrooFamily का रिएक्शन उन लोगों का रिएक्शन है, जिन्होंने खराब रिव्यू की वजह से गेम को डाउनलोड ही नहीं किया.

5/9

कुमार का रिएक्शन

कुमार का रिएक्शन उन लोगों का रिएक्शन है, जो मोबाइल पर गेम खेलते ही नहीं.

6/9

कंप्यूटर पर गेम खेलने वालों की कहानी

कंप्यूटर पर गेम खेलने वालों की कहानी कुछ ऐसी दिखी. क्योंकि कई कंप्यूटर ऐसे हैं, जिसमें कम मेमोरी या कमजोर ग्रैफिक कार्ड की वजह से अच्छे गेम नहीं खेले जा सकते.

7/9

अनुभव का रिएक्शन

अनुभव का रिएक्शन कुछ अलग ही रहा. 

8/9

आयुष का रिएक्शन

आयुष का रिएक्शन देखिए. इन्हें उम्मीदें कुछ ज्यादा ही थी इस गेम से, लेकिन गेम उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.

9/9

हर्ष सोलंकी का रिएक्शन

हर्ष सोलंकी को शायद हथियारों के नाम पसंद नहीं आए. उन्हें माहौल पारिवारिक लग रहा है.

FAU-G के दीवाने हुए Game Lovers, एक दिन में Downloads की लगी झड़ी

 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link