Twitter अकाउंट होंगे पहले से ज्यादा Safer, कोई लाख कोशिश के बाद भी नहीं चुरा पाएगा Password
Twitter इन दिनों अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा सुरक्षित बनाने पर काम कर रहा है. पिछले कुछ समय से हैकिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए Twitter ने आपके पासवर्ड को और मजबूत बनाने का फैसला किया है. अब कोई लाख कोशिशों के बावजूद आपका अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा. आइए जानते हैं क्या हो रहे बदलाव... (फोटो: Freepik)
फिलहाल सिर्फ एक पासवर्ड का प्रावधान
बताते चलें कि मौजूदा समय में किसी Twitter यूजर को अपना अकाउंट एक्सेस करने के लिए सिर्फ एक पासवर्ड की जरूरत होती है.
अब दो पासवर्ड होगा अनिवार्य
दि वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक अब आपको अपना Twitter अकाउंट एक्सेस करने के लिए दो पासवर्ड यूज करने होंगे. कंपनी ने 2FA Method को अमल में लाने का फैसला कर लिया है.
मोबाइल या ईमेल में आएगा पास कोड
जानकारी के अनुसार Twitter एक्सेस करने के लिए मौजूदा पासवर्ड के अलावा एक पास कोड (Pass Code) भी दिया जाएगा. ये कोड आपके मोबाइल फोन या फिर ईमेल में भेजा जाएगा. बिना इस कोड को डाले आप Twitter अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएंगे.
दिसंबर में हो गई थी घोषणा
बताते चलें कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में ही घोषणा की थी कि बहुत जल्द यूजर्स को अकाउंट एक्सेस करने के लिए 2FA Method यूज करना होगा.
अभी इसे लागू करने की समय सीमा तय नहीं
Twitter प्रवक्ता का कहना है कि नए 2FA Method को लागू करने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है. लेकिन इसे बहुत जल्द लागू करने की तैयारी है.