लोगों ने इस साल Mobile Apps पर खर्च कर दिए 48 खरब रुपये, जानें किस App ने की सबसे ज्‍यादा कमाई

मोबाइल फोन यूजर्स द्वारा सब्‍सक्रिप्‍शन लेने और ऐप खरीदने से हुई कमाई ने साल 2021 की पहली छिमाही में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मार्केट ट्रैकर सेंसर टॉवर (Sensor Tower) ने सोमवार को कहा कि दुनिया भर के मोबाइल फोन यूजर्स से ऐप्‍स को मिला रेवेन्‍यू करीब $ 65 बिलियन (48 खरब रुपये से ज्‍यादा) रहा.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 29 Jun 2021-10:55 am,
1/5

पिछले साल से 25 फीसदी ज्‍यादा रेवेन्‍यू

सेंसर टॉवर के शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि इस साल जनवरी से जून के बीच App Store और Google Play Store पर लोगों ने 64.9 अरब डॉलर खर्च किए, जो कि 2020 में इसी अवधि से मिले रेवेन्‍यू से 25 फीसदी ज्यादा है. इन 6 महीनों में एप्‍पल के ऐप स्टोर पर सब्सक्रिप्शन और अन्य ऐप खरीदने के लिए यूजर्स ने कुल 41.5 बिलियन डॉलर खर्च किए. वहीं जून के अंत तक गूगल प्ले स्टोर से 23.4 बिलियन डॉलर की कमाई होने की उम्‍मीद है. 

2/5

टिकटॉक ने की सबसे ज्‍यादा कमाई

सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले नॉन-गेम मोबाइल ऐप में TikTok सबसे आगे रहा. इसके यूजर्स ने इस लोकप्रिय ऐप पर 6 महीने में करीब 920 मिलियन डॉलर (68 अरब रुपये) खर्च कर दिए. इसकी कमाई में पिछले साल की इसी अवधि में हुई कमाई से 74 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 

3/5

दूसरे नंबर पर रहा यूट्यूब

Google के स्वामित्व वाला Youtube,टिकटॉक के बाद दूसरे नंबर का  Non-Game Mobile App रहा है. इसके यूजर्स ने इस प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल करने में $ 565 मिलियन (41 अरब रुपये) खर्च कर दिए.

4/5

मोबाइल गेम्‍स ने भी की बंपर कमाई

इस साल Mobile Games पर यूजर्स ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 18 फीसदी ज्‍यादा पैसे खर्च किए. इस साल मोबाइल गेम्‍स से 44.7 अरब डॉलर (33 खरब रुपये) की कमाई हुई. चीन की इंटरनेट फर्म Tencent के मोबाइल गेम  Honor of Kings ने इस छिमाही में सबसे ज्‍यादा 1.5 बिलियन डॉलर (1.1 खरब रुपये) से ज्‍यादा की कमाई की.

5/5

सामान्‍यीकरण का संकेत

सेंसर टॉवर ने इस सर्वे को लेकर कहा, 'हालांकि मोबाइल गेम्स में यूजर्स द्वारा किया गया खर्च पिछती साल की तुलना में धीमा रहा है लेकिन इसे गेम इंडस्‍ट्री के लिए मंदी का संकेत नहीं कहा जा सकता है. बल्कि यह कोविड -19 महामारी के कारण पैदा हुई असाधारण परिस्थितियों के बाद स्थितियों के सामान्य होने का इशारा है. यह सर्वे बढ़ती ऐप इकोनॉमी का महत्‍व बताता है.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link