Second Hand Bike खरीदनी हो तो ये हो सकता है आपके लिए बेहतर ऑप्शन
अगर आप Commercial shopping website से बाइक खरीदना चाहते हैं तो पहले बाइक को online पसंद करें और फिर सेल करने वाले व्यक्ति से संपर्क करें.
पहले बाइक को online पसंद करें
अगर आप नई बाइक नहीं खरीद सकते तो पुरानी बाइक खरीदना आपके लिए फायदेमंद ही होगा. वहीं अगर आपने अभी अभी बाइक चलाना सीखा ही है, तो पुरानी बाइक खरीदना ही आपके लिए ठीक रहेगा. अगर आप Commercial shopping website से बाइक खरीदना चाहते हैं तो पहले बाइक को online पसंद करें और फिर सेल करने वाले व्यक्ति से संपर्क करें. website के जरिए आपको 5 से 10 हजार रुपए में second hand bike मिल जाएगी.
TVS Apache 150cc
इस बाइक का 2009 मॉडल वेबसाइट पर इसे 10,200 रुपये में बेचा जा रहा है. यह बाइक 71,474 किलोमीटर तक चल चुकी है. इसका व्हील साइज 17 इंच है. इस बाइक में 147.5 सीसी का इंजन लगा है. यह 45 kmpl का माइलेज देती है.
TVS Victor 110cc
इस बाइक का 2004 मॉडल 5 हजार रुपये में मिल जाएगा. 74 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देने वाली इस बाइक में 109.4 सीसी का इंजन लगा है. इसका व्हील साइज 17 इंच है.
TVS Star City 110cc
बाइक में 110 सीसी का इंजन लगा है, 85 kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 17 इंच है. Bike 72,302 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है. बाइक की कीमत 9,000 रुपये रखी गई है.