वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन Classes के लिए Top-5 ब्रॉडबैंड Plans, कम कीमत में ज्यादा स्पीड और OTT बेनिफिट्स

नई दिल्ली. कोविड के मामले फिर बढ़ गए हैं. रोज देश में लाखों मामले और सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. ऐसे में बड़ी कंपनियां, स्कूल और कॉलेज घर में रहकर पढ़ाई और काम करने को कह रहे हैं, जिसके चलते ब्रॉडबैंड की मांग तेज हो गई है. जियो, बीएसएनल और एटरटेल के पास कम कीमत वाले कई प्लान्स हैं, जो ज्यादा स्पीड देते हैं और इसके साथ OTT बेनिफिट्स भी मिलते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन स्टडी करने वाले लोग कर सकते हैं.

1/5

BSNL का 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

BSNL के 399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 200GB डेटा दिया जाता है. प्लान में यूजर को 10mbps की स्पीड मिलती है. डेटा खत्म होने के बाद डेटा स्पीड कम होकर 2mbps हो जाती है. इसके साथ फ्री लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है, जिससे अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है.

2/5

Airtel का 499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

एयरटेल का यह एंट्री लेवल प्लान है, 499 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में 40Mbps की स्पीड के साथ 3.3TB तक अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है. प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनेफिट के साथ विंक म्यूजिक और शॉ एकेडमी का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

3/5

Jio का 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

Reliance Jio के 399 रुपये वाले प्लान में 30mbps की स्पीड मिलती है और अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग मिलती है. इस प्लान में कोई ओटीटी बेनेफिट्स नहीं है. लेकिन कम कीमत में जियो अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रहा है.

4/5

Jio का 699 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

जियो के 699 रुपये वाले प्लान अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग के साथ 100Mbps की स्पीड ऑफर करता है. इस प्लान में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है. लेकिन यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट हैं, जिनको ज्यादा स्पीड चाहिए.

5/5

Jio का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

जियो के 999 रुपये के प्लान में 150Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है, साथ ही आपको फ्री कॉलिंग भी मिलती है. प्लान के साथ 16 ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसमें अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और अल्ट बालाजी शामिल हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link