Vivo के 4G Smartphone को ऐसे पाएं 340 रुपये में, जानें जबरदस्त ‘डील ऑफ द डे’ ऑफर्स

नई दिल्ली. हमारे देश में अगर हम ऑनलाइन शॉपिंग का नाम लेते हैं तो सबसे पहला नाम अमेजन (Amazon) का आता है. अमेजन एक ऐसी ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहां आपको हर तरह के सामान मिल जाएगा. अमेजन अपने यूजर्स के लिए कुछ खास ऑफर्स लेकर आता है जो 24 घंटों के लिए ही मान्य होते हैं और उन्हें ‘डील ऑफ द डे’ (Deal of the Day) कहा जाता है. आइए देखते हैं कि आज अमेजन क्या ऑफर्स लेकर आया है..

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 05 Dec 2021-12:33 pm,
1/5

वीवो Y1s

वीवो के इस 4G स्मार्टफोन की कीमत वैसे तो 11,990 रुपये है लेकिन अमेजन पर यह 9,490 रुपये में बिक रहा है. अगर आप सिटी यूनियन बैंक डेबिट मास्टरकार्ड यूज करते हैं तो आपको 150 रुपये की छूट और मिलेगी और एक्सचेंज ऑफर से आप 9 हजार रुपये की बचत कर पाएंगे. इस तरह फोन की कीमत आपके लिए 340 रुपये हो सकती है.

 

 

2/5

एमआई ब्लूटूथ वायरलेस हेडफोन्स

2,199 रुपये की कीमत वाले एमआई के सुपर बेस ब्लूटूथ वायरलेस ऑन-इयर हेडफोन्स अमेजन पर 41% की छूट के बाद 1,299 रुपये में मिल रहे हैं. इसे आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

 

3/5

iBell इलेक्ट्रिक केटल

iBell SEKC18L 1800W Electric Kettle ऑटो कटऑफ फीचर के साथ आती है और अमेजन पर 1,290 रुपये की जगह 783 रुपये में मिल रही है. ये केटल दो साल की वॉरन्टी के साथ आती है और इसे आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

 

4/5

एमएसआई GF75 थिन लैपटॉप

MSI के इस 17.3-इंच के एफएचडी डिस्प्ले वाले लैपटॉप को आप अमेजन से 59,990 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असली कीमत 82,990 रुपये है. अगर आप अपने पुराने लैपटॉप के बदले में इसे खरीदते हैं तो आप 18,300 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस तरह आप इस लैपटॉप को 41,690 रुपये में खरीद सकते हैं.

 

5/5

जबरा ऐलीट 85t ट्रू वायरलेस इयरबड्स

अड्वान्स्ड ऐक्टिव नॉइज कैंसिलेशन वाले इन इयरबड्स की कीमत 18,999 रुपये है लेकिन अमेजन पर ये 11,999 रुपये में बिक रहे हैं. इनहें आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं और इस डील में कई सारे एडिश्नल ऑफर्स भी शामिल हैं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link