WhatsApp 2021, Chatting App में आ रहे हैं शानदार New Features
WhatsApp ने पिछले साल एक कई शानदार फीचर्स जोड़े हैं. अब इसी कड़ी में WhatsApp ने इस साल यानी 2021 में भी आपको कई शानदार फीचर्स देने का फैसला किया है. आइए जानते हैं इस मैसेजिंग ऐप (Messaging app) में क्या खास फीचर्स आने वाले हैं.
Desktop से भी होगी कॉलिंग
हाल ही में तमाम रिपोर्ट्स में इस बात की पुष्टि हुई है कि WhatsApp बहुत जल्द आपको डेस्कटॉप और लैपटॉप से भी कॉलिंग और वीडियो चैटिंग की सुविधा देने वाला है. इस फीचर के टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. बहुत जल्द ये फीचर लॉन्च किया जा सकता है.
WhatsApp Insurance
हाल ही में WhatsApp Payment शुरू करने के बाद इस ऐप के जरिए इंश्योरेंस सेवा भी शुरू करने की योजना है. बताया जा रहा है कि इस खास इंश्योरेंस सेवा के लिए कंपनी SBI और HDFC से बातचीत कर रही है.
एक साथ कई डिवाइस पर चलेगा WhatsApp
कंपनी WhatsApp को मल्टी डिवाइस सपोर्ट देने पर भी काम कर रही है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द आप एक ही WhatsApp अकाउंट को चार डिवाइस पर यूज कर सकेंगे.
Read Later सेवा भी होगी शुरू
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द आपको रीड लेटर की सुविधा मिल सकती है. दरअसल जैसे ही यूजर किसी चैट को Read later में डालेगा, उस चैट के नोटिफिकेशन्स आने बंद हो जाएंगे.