WhatsApp पर आ रहा कमाल का New Feature, फोन से कनेक्ट किए बगैर भी चलेगा ऐप
WhatsApp पर एक शानदार अपडेट आने वाला है. कंप्यूटर पर WhatsApp चलाते वक्त अब आपको बार-बार फोन से कनेक्ट नहीं करना होगा. एक बार लॉगिन करने के बाद आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप पर बेरोकटोक चैटिंग हो पाएगी.
आ रहा कमाल का फीचर
हमारी सहयोगी वेबसाइट zeenews.com के मुताबिक बहुत जल्द WhatsApp में एक नया फीचर आने वाला है. इस फीचर के आने के बाद आपको कंप्यूटर में चैटिंग करते वक्त इसे बार-बार मोबाइल से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होगी.
WhatsApp कर रहा तैयारी
रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp इस नए फीचर पर काम कर रहा है. इस नए फीचर का बीटा वर्जन तैयार हो चुका है.
कैसे करेगा काम
जानकारी के अनुसार मोबाइल से किसी कंप्यूटर में WhatsApp लॉगिन करने पर यूजर्स से नए डिवाइस को एड करने के लिए पूछा जाएगा. एक बार एक्सेप्ट करने के बाद यूजर को बार- बार लॉगिन के लिए नहीं पूछा जाएगा.
सेटिंग मेन्यू में भी मिलेगा ऑप्शन
रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी भी नए डिवाइस से WhatsApp एक्सेस करने के लिए सेटिंग में एक खास ऑप्शन दिया जाएगा.
चार डिवाइस हो पाएंगे कनेक्ट
WhatsApp पर यूजर्स को एक साथ 4 डिवाइस कनेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा.