You Tube का ये फीचर कम करेगा डाटा की खपत, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
नई दिल्ली: You Tube में एक नया फीचर आने वाला है जो कि यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने डाटा की बचत कर सकेंगे. यह फीचर Android और iOS यूजर्स के लिए है.
Auto Mode विकल्प
You Tube यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग स्ट्रीमिंग रिजोल्यूशन चुन सकते हैं. डाटा बचाने के लिए यह Auto मोड का विकल्प देता है. इस विकल्प के माध्यम से वह नेटवर्क की उपलब्धता के अनुसार Video क्वालिटी को एडजस्ट करता है. यह फीचर आपको वीडियो क्वालिटी में शानदार कंट्रोल देता है.
ऐसे करता है काम
You Tube को ओपन करें. App की सेटिंग में जाएं. यहां पर आपको एक नया सेक्शन वीडियो क्वालिटी प्रिफरेंस दिखाई देगा. इस सेक्शन में आपको कई विकल्प दिखाई देंगे. इसमें आपको हाई पिक्चर क्वालिटी या डाटा सेवर जैसे ऑप्शन में से किसी को चुनना होगा.
पहले विकल्प का मतलब मोबाइल डाटा की खपत अधिक होगी. डाटा सेवर का मतलब पिक्चर क्वालिटी कम होगी.
हाई पिक्चर क्वालिटी में आपको 720 पिक्सल का रिजोल्यूशन मिलेगा. डाटा सेवर में आपको 480 पिक्सल का रिजोल्यूशन मिलेगा.
अगर आपको किसी विकल्प को चुनने में असमंजस है तो आप Auto मोड चुन सकते हैं. आप चाहें तो किसी एक वीडियो को ही देखने के लिए सेंटिंग में बदलाव कर सकते हैं.