Poco कंपनी ने Poco F6 और Poco F6 Pro फोन के साथ कुछ देशों में अपना पहला टैबलेट Poco Pad भी लॉन्च किया है, लेकिन भारत में अभी नहीं आया है. Poco ने बताया है कि ये टैबलेट जल्द ही भारत में भी कुछ और प्रोडक्ट्स के साथ आने वाला है. Poco Pad में 12.1 इंच की स्क्रीन, Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा और 10,000mAh की बैटरी है. आइए देखें Poco Pad की कीमत और फीचर्स क्या हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

POCO Pad price


POCO Pad की शुरुआती कीमत $300 (लगभग रु 25,000) है, जो कि सिर्फ 8GB+256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है. हालांकि, लॉन्च ऑफर के बाद टैबलेट की कीमत $330र (लगभग रु 27,457) हो जाएगी. इसके अलावा, आप $80 (लगभग रु 6,656) में कीबोर्ड, $60 (लगभग रु 4,992) में पेन और $20 (लगभग रु 1,664) में कवर खरीद सकते हैं.


क्या भारत में लॉन्च होगा POCO Pad?


Poco F6 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करते समय, कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि वे जल्द ही भारत में Poco Pad नाम से अपना पहला टैबलेट, नए TWS ईयरबड्स और एक पावर बैंक लॉन्च करेंगे. Poco ने अभी लॉन्च की सही तारीख तो नहीं बताई, लेकिन उम्मीद है कि ये प्रोडक्ट्स कुछ ही हफ्तों में लॉन्च हो जाएंगे.


POCO Pad specs


POCO Pad में 12.1 इंच की 120Hz LCD स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 2.5K है और अधिकतम चमक 600 निट्स तक है. इसमें डॉल्बी विजन, अडैप्टिव रीडिंग मोड, टीयूवी रीनलैंड फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन, लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन जैसी खूबियां हैं. नए POCO Pad में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट और एड्रेनो 710 GPU दिया गया है.


POCO Pad Camera & Battery


यह 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के जरिए 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है. Redmi Pad Pro की तरह ही, POCO Pad में भी पीछे और सामने की तरफ 8MP का कैमरा दिया गया है. बैटरी की बात करें तो, POCO Pad में 10,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.