Cooler से भी सस्ता मिल रहा है ये Mini AC! रात को ओढनी पड़ेगी रजाई, दनादन हो रही बिक्री
Portable Mini Air Conditioner: इसकी कीमत काफी कम है और जबरदस्त ठंडक देती है. इसकी कीमत कूलर से भी कम है. ऑनलाइन मार्केट में इस छोटू एसी की धूम है. धड़ल्ले से इसकी बिक्री हो रही है. आइए जानते हैं इस पोर्टेबल Mini AC के बारे में...
Portable Mini Air Conditioner: गर्मी के आते ही AC की कीमत काफी बढ़ जाती है. इसलिए ज्यादातर लोग एसी की जगह कूलर का इस्तेमाल करते हैं. मार्केट में अब ऐसे एसी आ गए हैं. इसकी कीमत काफी कम है और जबरदस्त ठंडक देती है. इसकी कीमत कूलर से भी कम है. ऑनलाइन मार्केट में इस छोटू एसी की धूम है. धड़ल्ले से इसकी बिक्री हो रही है. आइए जानते हैं इस पोर्टेबल Mini AC के बारे में...
Portable Mini AC Price
फ्लिपकार्ट पर कई कंपनियों ने अपनी छोटे एयरकंडीशनर को पेश किया है, जिसकी कीमत 2 हजार रुपये के अंदर है. वैसे तो मार्केट में यह पोर्टेबल AC आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. लेकिन ऑनलाइन मार्केट में इसको काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. वैसे तो इनकी MRP 2 हजार रुपये के करीब है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 1500 रुपये के आस-पास मिल जाएगा.
बाहर भी कर सकेंगे इस्तेमाल
इस AC को कमरे के हिसाब से डिजाइन किया गया है. यह काफी हल्का और हैंडी है. इसको कमरे में कहीं भी फिट किया जा सकता है. खास बात है कि यह बिजली से नहीं चलता है. इसमें आपको USB Connector मिलता है जो आपके लैपटॉप या कंप्यूटर से बहुत आसानी से कनेक्ट हो जाता है. यानी घर के अलावा इसको ऑफिस या फिर कहीं बाहर इस्तेमाल किया जा सकता है.
दावा किया जाता है कि गर्म कमरे को यह बहुत जल्द नॉर्मल कर देता है. यह जबरदस्त ठंडक के लिए जाना जाता है. अगर आप मार्केट से नहीं लेना चाहते हैं तो आसानी से ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट या अमेजन से मिल जाएगा.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं