डेटा सेंटर की बिजली कटने से वाणिज्य मंत्रालय और दूरसंचार विभाग की वेबसाइटें ठप
NICSI Power Cut: राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सेवा इंक (एनआईसीएसआई) के डेटा सेंटर में बिजली गुल होने की वजह से मंगलवार को आर्थिक मामलों के विभाग, वाणिज्य मंत्रालय और दूरसंचार विभाग समेत कई अहम वेबसाइट्स का काम प्रभावित हो गया है.
NICSI Power Cut: राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सेवा इंक (एनआईसीएसआई) के डेटा सेंटर में बिजली चली जाने की वजह से मंगलवार को आर्थिक मामलों के विभाग, वाणिज्य मंत्रालय और दूरसंचार विभाग समेत कई प्रमुख सरकारी वेबसाइट्स का कामकाज प्रभावित हो गया है.
सूत्रों के हवाले से सामने आई वजह
इस मामले से जुड़े एक सूत्र की मानें तो शास्त्री पार्क में मौजूद एनआईसीएसआई डेटा सेंटर में बिजली चली जाने की वजह से जरूरी सरकारी वेबसाइट्स का कामकाज रुक गया. आपको बता दें कि इन सरकारी वेबसाइट्स को एक बार फिर से सुचारु रूप से चलाने की जी तोड़ कोशिश की जा रही हैं.
एक सूत्र ने कहा, "एनआईसीएसआई के शास्त्री पार्क डेटा सेंटर में बिजली गुल होने से कुछ सरकारी वेबसाइटें काम नहीं कर रही हैं. इन वेबसाइट को बहाल करने की कोशिशें जारी हैं. उम्मीद है कि ये जल्द ही चालू हो जाएंगी. " इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भेजे गए ईमेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला.
क्या है NICSI का डेटा सेंटर
NICSI यानी नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज इंकॉर्पोरेटेड एक प्रमुख आईटी कंपनी है जो भारत सरकार के तहत काम करती है. यह कंपनी देश भर में विभिन्न आईटी परियोजनाओं और सेवाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
NICSI का डेटा सेंटर इन परियोजनाओं और सेवाओं का आधार है. यह एक विशाल भंडारण सुविधा है जहां बड़ी मात्रा में डेटा को सुरक्षित रूप से संग्रहित, प्रबंधित और एक्सेस किया जाता है। यह डेटा विभिन्न स्रोतों से आ सकता है जैसे कि सरकार के विभाग, निजी संगठन और आम जनता.
(भाषा इनपुट के साथ)