नई दिल्ली: आप मैसेंजर ऐप के तौर पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आपका WhatsApp अकाउंट चोरी भी हो सकता है? जी हां, आप सही सुन रहे हैं. आपका WhatsApp अकाउंट चोरी कर कोई दूसरा भी यूज कर सकता है. अकाउंट्स की चोरी ज्यादातर आपकी ही लापरवाही से होता है. यह तब होता है जब आप अपना WhatsApp SMS वेरिफिकेशन कोड अपने दोस्तों, परिवार के लोगों या किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर कर देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेरिफिकेशन कोड न करें शेयर
यूजर को अपना WhatsApp SMS वेरिफिकेशन कोड किसी से शेयर नहीं करना चाहिए. अगर आप अपना कोड गलती से शेयर कर देते हैं तो आप अपने WhatsApp अकाउंट एक्सेस खो सकते हैं. हां, ऐसा नहीं है कि आप इसे वापस अपने कंट्रोल में नहीं ले सकते हैं. अकाउंट को रिकवर करने के कुछ तरीके हैं, जिसे फॉलो करना होता है.


नहीं पढ़ सकता मैसेज
अगर आपको लगता है कि कोई और आपका WhatsApp अकाउंट यूज कर रहा है, तो अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स इस बात की जानकारी दें कि कोई आपका अकाउंट चोरी कर उन्हें मैसेज भेज रहा है. चोरी करने वाली शख्स आपकी पिछली चैट को नहीं पढ़ सकता है, क्योंकि WhatsApp शुरू से आखिर  तक एन्क्रिप्टेड है. साथ ही सारे मैसेज सिर्फ आपके फोन पर ही स्टोर होते हैं.


VIDEO



ये भी पढ़ें, WhatsApp पर फॉन्ट स्टाइल को ऐसे कर सकते हैं चेंज, बेहद आसान है तरीका


ऐसे करें अपना अकाउंट रिकवर 
अपने फोन नंबर से WhatsApp में साइन इन करें और फिर SMS में मिले 6 अंकों के कोड से अपना फोन नंबर वेरिफाई करें. 6 अंकों का SMS कोड दर्ज करने पर चोरी से आपका अकाउंट इस्‍तेमाल करने वाला व्‍यक्ति अपने आप लॉग आउट हो जाएगा. आपसे टू-स्टेप वेरिफिकेशन कोड मांगा जा सकता है. अगर आपको यह कोड नहीं पता, तो हो सकता है कि आपका अकाउंट चुराने वाले व्यक्ति ने टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर चालू किया हो.