Realme C30 India First Sale Begins on Flipkart: रियलमी (Realme) ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन, Realme C30 लॉन्च किया था जिसे आज यानी 27 जून से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन वैसे तो कई फीचर्स से लैस है लेकिन इसकी खासियत यह है कि इसकी कीमत बेहद कम है. रियलमी ने इस स्मार्टफोन को 7,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. आइए जानते हैं कि फ्लिपकार्ट से आप इस फोन को सिर्फ 374 रुपये में कैसे खरीद सकते हैं.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरू हुई Realme C30 की सेल 


जैसा कि हमने आपको बताया, रियलमी के नए स्मार्टफोन, Realme C30 को सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कर दिया गया है और इसका लॉन्च प्राइस 7,499 रुपये है. इस स्मार्टफोन डील में कई एडिश्नल ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इस फोन को खरीदते समय अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% यानी 375 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा जिसके बाद आप इस फोन को 7,124 रुपये में घर लेकर जा सकेंगे. 


ऐसे खरीदें महज 374 रुपये में!


Realme C30 को 374 रुपये में खरीदने के लिए आपको डील में दिए जाने वाले एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करना होगा. अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इस फोन को खरीदकर आप 6,750 रुपये तक बचा सकते हैं. अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आपके लिए इस फोन की कीमत 7,124 रुपये से और कम होकर केवल 374 रुपये हो जाएगी. 


Realme C30 के फीचर्स 


Realme C30 में आपको 6.5-इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया जा रहा है और ये एक 4G स्मार्टफोन है. डुअल सिम वाले रियलमी के इस फोन में 8MP का रीयर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा शामिल है. 5000mAh की बैटरी वाले इस फोन में यूनीसॉक T612 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें आपको 2GB RAM और 32GB का स्टोरेज मिल रहा है जिसे बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एक साल की मैन्यूफैक्चरर वॉरन्टी और छह महीनों की इन-बॉक्स ऐक्सेसरी वॉरन्टी के साथ आता है.