Realme ने 13 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो स्टाइलिश डिजाइन में आता है. यह फोन Realme 10 series का लेटेस्ट एडीशन है. सीरीज में Realme 10 (4G), Realme 10 (5G), Realme 10 Pro 5G, and Realme 10 Pro+ 5G जैसे फोन पहले ही मार्केट में आ चुका है. आइए जानते हैं Realme 10s के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme 10s Specifications


Realme 10s में 6.6-इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जो 1080 x 2408 पिक्सल का फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ आता है. स्क्रीन में 400 निट्स ब्राइटनेस भी मिलती है. फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा. फोन Android 12 OS पर चलता है. 


Realme 10s Camera


Realme 10s में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस मिलता है. इसके अलावा LED फ्लैश मिलता है. वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 


Realme 10s Battery


Realme 10s में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. इसके अलावा 8GB RAM+128GB स्टोरेज मिलता है. हुड के नीचे डाइमेंशन 810 चिपसेट मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.1एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है. इसका वजन भी सिर्फ 191 ग्राम है.


Realme 10s Price


Realme 10s के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत क्रमश: 1099 युआन (13,079 रुपये) और 1299 युआन (15,397 रुपये) है. फोन दो कलर्स (स्ट्रीमर ब्लू और क्रिस्टल ब्लैक) में अवेलेबल है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं