टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने JioTag Go लॉन्च किया है. यह एक ब्लूटूथ ट्रैकर है जो गूगल के Find My Device नेटवर्क के साथ काम करता है. यह भारत का पहला ट्रैकर हो जो नेटवर्क के साथ काम करता है. यूजर्स के लिए यह ट्रैकर काफी काम का साबित हो सकता है. इसकी मदद से यूजर्स गूगल के फाइंड माई डिवाइस ऐप का इस्तेमाल करके अपने सामान को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JioTag Go की कीमत 
JioTag Go की कीमत 1,499 रुपये है और आप इसे अमेजन, जियोमार्ट, रिलायंस डिजिटल और माई जियो स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. यह डिवाइस कई कलर ऑप्शंस मं उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक, व्हाइट, ऑरेंज और येलो कलर शामिल है. 


JioTag Go के फीचर्स 
जियो की वेबसाइट के मुताबिक डिवाइस आस-पास के एंड्रॉइड डिवाइस का इस्तेमाल करता है. JioTag Go यूजर को लोकेशन अपडेट प्रदान करता है, भले ही ट्रैकर ब्लूटूथ रेंज से बाहर हो. इससे यूजर कहीं से भी अपने सामान की लोकेशन पता कर सकते हैं. जियोटैग गो की मदद से आप अपनी चाबियों, वॉलेट, पर्स, गैजेट्स आदि ने जोड़ सकते हैं. 


JioTag Go को कैसे सेटअप करें 


फास्ट पेयर सेटअप
1. अपने फोन पर गूगल फाइंड माई डिवाइस ऐप इंस्टॉल करें.
2. इसके बाद अपने फोन के पास JioTag Go चालू करें. 
3. फिर फास्टपेयर पॉपअप दिखाई देने पर 'Connect' ऑप्शन पर टैप करें.
4. यहां "Agree and continue" ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. सेटअप पूरा करने के लिए 'Done' बटन पर टैप करें.


यह भी पढ़ें - शुरुआत में Instagram के नाम और काम दोनों अलग थे, फिर कैसे बना यह ऐप, जानें पूरी कहानी


मैन्युअल सेटअप
1. अपने फोन पर गूगल फाइंड माई डिवाइस ऐप इंस्टॉल करें.
2. इसके बाद Settings में जाएं. 
3. यहां आप Google ऑप्शन पर क्लिक करें. 
4. यहां 'All services' ऑप्शन पर टैप करें. 
5. इसके बाद आप 'Connected devices and sharing' सेक्शन पर जाएं और 'Device' को सिलेक्ट करें. 


यह भी पढ़ें - इन 4 टेक कंपनियों के कर्मचारी रहते हैं सबसे ज्यादा चिल, Forbes की लिस्ट में हुआ खुलासा


6. यहां आप 'Scan for nearby devices' को इनेबल करें और एक बार फिर 'Available devices nearby' में जियोटैग गो दिखाई देने पर टैप करें. 
7. JioTag Go को डिवाइस के पास रखें और डिवाइस से पेयर होने का इंतजार करें. 
8. सेटअप पूरा करने के लिए 'Done' बटन पर टैप करें.