Reliance Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है. इसका यूजर बेस करोड़ों में है. जियो ने देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने के क्षेत्र में क्रांति ला दी है. इसके लॉन्च के बाद से ही देश में कई यूजर्स इंटरनेट इस्तेमाल करने लगे. जियो अपनी बेहतर कनेक्टिविटी और इंटरनेट के लिए जाना जाता है. अगर आप भी जियो यूजर हैं और अपने लिए अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सस्ता प्लान चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताते हैं जो आपको सबसे कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देगा. आइए आपको इस प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जियो का सबसे सस्ता कॉलिंग प्लान 
वैसे तो जियो के पोर्टफिलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. लेकिन, अगर आप जियो के पोर्टफिलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक ऐसा प्लान मिलेगा जिसकी कीमत 75 रुपये है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट प्लान साबित हो सकता है जिनको इंटरनेट की ज्यादा जरूरत नहीं होती और वे कम कीमत में बेरोकटोक कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं. 


यह भी पढ़ें - सर्दियों में छोटी सी गलती से फ्रिज में होगा जोरदार धमाका, भूलकर भी मत करना ये काम


प्लान के फायदे
यह प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान के तहत आप देश के किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर पाएंगे. साथ ही आपको 50 टेक्स्ट मैसेज भेजने की सुविधा भी मिलती है. डेटा की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को कुल 2.5 GB डेटा मिलता है. इसमें 100 MB डेटा रोजाना और 200MB एक्स्ट्रा मिलता है. 


यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S25 Ultra में मिल सकता है कार क्रैश डिटेक्शन फीचर, लॉन्च से पहले पता चली ये बातें


इन यूजर्स के लिए है यह प्लान
अगर आप इस प्लान को रिचार्ज करना चाहते हैं तो आप जियो की ऑफिशियल वेबसाइट, माई जियो ऐप और ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स जैसे गूगल पे, फोनपे आदि के माध्यम से कर सकते हैं. हाालांकि, यह प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए है.