जल्द आ रहा है Samsung का स्मार्टफोन, `इंफिनिटी डिस्प्ले` के साथ होगा लॉन्च
ऑनलाइन स्मार्टफोन बाजार का एक बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए सैमसंग ने अगले हफ्ते एक नया गैलेक्सी स्मार्टफोन लांच करने की योजना बनाई है, जो `इंफिनिटी डिस्प्ले` से लैस होगा.
नई दिल्ली : ऑनलाइन स्मार्टफोन बाजार का एक बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए सैमसंग ने अगले हफ्ते एक नया गैलेक्सी स्मार्टफोन लांच करने की योजना बनाई है, जो 'इंफिनिटी डिस्प्ले' से लैस होगा. उद्योग सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि आगामी गैलेक्सी डिवाइस ऑनलाइन एक्सक्लूसिव होगा. इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज होगा.
दूसरा ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन होगा
प्रौद्योगिकी दिग्गज का यह दो महीने में दूसरा ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन होगा. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने गैलेक्सी ऑन6 ऑनलाइन लांच किया था, जो कि एक्सक्लूसिव रूप से किसी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर बिकने वाला मध्यम खंड का 'इंफिनिटी डिस्प्ले' के साथ पहला स्मार्टफोन था. सैमसंग इंडिया ने अपने हाल में लांच मध्यम खंड के स्मार्टफोन गैलेक्सी जे8 और जे6 की 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी के मुताबिक, उसने गैलेक्सी जे6 और जे8 की प्रतिदिन 50,000 से ज्यादा फोन्स की बिक्री की.
यह भी पढ़ें : अब 1 मिनट में चार्ज हो जाएगी आपके स्मार्टफोन की बैटरी
गैलेक्सी जे8 को 1 जुलाई को लांच किया था
गैलेक्सी जे6 को 22 मई को लांच किया गया था और गैलेक्सी जे8 को 1 जुलाई को लांच किया गया था. काउंटर प्वाइंट रिसर्च ने बताया कि दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने साल 2018 की दूसरी तिमाही में श्याओमी को पीछे छोड़ते हुए 29 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की थी. (इनपुट एजेंसी से)