Samsung लाया नया वेरिएंट वाला 5G Smartphone, 16 हजार से कम में मिल रहे इतने फीचर्स
Samsung ने Galaxy A14 5G का नया वेरिएंट पेश किया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि सैमसंग ने पिछले महीने इस फोन का अपग्रेडेड वर्जन यानी Galaxy A15 5G भी लॉन्च किया था. आइए जानते हैं कितनी होगी कीमत और फीचर्स...
पिछले साल जनवरी में सैमसंग ने Galaxy A14 5G लॉन्च किया था. इसकी कीमत पिछले महीने 2,000 रुपये कम हो गई थी. ये स्मार्टफोन तीन रैम और स्टोरेज ऑप्शन्स में आया था. अब, कंपनी ने इस फोन का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. Galaxy A14 5G 20,000 रुपये से कम कीमत वाला बजट स्मार्टफोन है. ध्यान देने वाली बात ये है कि सैमसंग ने पिछले महीने इस फोन का अपग्रेडेड वर्जन यानी Galaxy A15 5G भी लॉन्च किया था.
Samsung Galaxy A14 5G
जिज्मोचाइना की खबर के मुताबिक, पिछले साल लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी A14 5G का अब 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला नया वेरिएंट आ गया है. बेस मॉडल में स्टोरेज 64GB थी जिसे बढ़ाकर 128GB कर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 15,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
यह बेस मॉडल से 1,000 रुपये ज्यादा महंगा है. फिलहाल यह नया वेरिएंट सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही देश के ऑफलाइन रिटेल स्टोरों में उपलब्ध होगा.
Samsung Galaxy A14 5G Specs
सैमसंग गैलेक्सी A14 5G में 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन है जो फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आती है. इसके रिफ्रेश रेट 90Hz है. फ्रंट कैमरा के लिए ऊपर की तरफ एक छोटा नॉच दिया गया है.
Samsung Galaxy A14 5G Camera & Battery
पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं - एक 50MP का मेन सेंसर, एक 2MP का मैक्रो लेंस क्लोज-अप तस्वीरों के लिए और एक 2MP का डेप्थ लेंस जो पोर्ट्रेट मोड में बैकग्राउंड को ब्लर करने में मदद करता है. फोन Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है. बैटरी 5,000mAh की है जो काफी समय तक चलनी चाहिए, और 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है.