नई दिल्ली: कोरियाई मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung बहुत जल्द Galaxy A42 5G लॉन्च करने वाली है. इस फोन के बारे में पिछले कई दिनों से टीजर आ रहे हैं. 4 रियर कैमरे के अलावा इसके फीचर्स ने मोबाइल प्रेमियों के बीच एक उत्सुक्ता पहले से ही बढ़ा दी है. आइए जानते हैं इस फोन से जुड़े दूसरे फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंड्रॉयड 11 के साथ 4 रियर कैमरे का मजा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नया Samsung Galaxy A42 5G एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में 4 रियर कैमरे हैं. फोटो और वीडियो के लिए 48 megapixel का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है,  साथ ही इसमें 8 megapixel अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5 megapixel डेप्थ सेंसर और 5 megapixel मैक्रो लेंस दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी A42 में 6.6 इंच HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दी गई है.


बैटरी होगी दमदार
इस नए Galaxy A42 5G में बैटरी लाइफ का ध्यान रखा गया है. नए स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 15 वाट चार्जिंग सपोर्ट करती है.


ये भी पढ़ें: क्या आपको भी किया है किसी ने WhatsApp पर ब्लॉक? पता लगाना है बेहद आसान


क्या होगी कीमत?
जानकारों का कहना है कि सैमसंग ने इस नए स्मार्टफोन को जर्मनी से लॉन्च करने का मन बनाया है. जर्मनी में इस नए फोन की कीमत 369 यूरो होने की संभावना जताई जा रही है. यानी इस हिसाब से भारत में इस नए सैमसंग गैलेक्सी A42 5G की कीमत लगभग 31,800 रुपये के आसपास हो सकती है.