नई दिल्ली: कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपना नया फोन Samsung Galaxy S21 लॉन्च कर दिया है. जिस तरह से इसके फीचर्स हैं कीमत भी उतनी ही ज्यादा है. लेकिन एक अच्छी बात ये है कि आप इस जबर्दस्त फोन पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. आइए हम बताते हैं कहां मिल रही है बेस्ट डील...


पहले जान लीजिए Samsung Galaxy S21 के फीचर्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले कई दिनों से Samsung Galaxy S21 की काफी चर्चा हो रही है. सैमसंग के नए फोन में आपको एक्सिनोस 2100 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा नए स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की बैटरी, S21 प्लस में 4,800mAh की बैटरी और S21 अल्ट्रा में 5,000mAh की लिथियम आयन बैटरी लगी है. 


VIDEO



कैसा है कैमरा क्वालिटी


कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S21 और S21 प्लस में 12MP का प्राइमरी सेंसर, 64MP का टेलीफोटो सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है. इनमें 10MP का सेल्फी कैमरा है. वहीं, इस सीरीज के तीसरे स्मार्टफोन अल्ट्रा में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 10MP का टेलीफोटो सेंसर के साथ 10MP का एक अन्य सेंसर दिया है.


ये भी पढ़ें: Mobile Charging में आने वाला है क्रांतिकारी बदलाव, घूमते-फिरते Battery हो जाएगी फुल


अब जानिए कैसे मिलेगा 10 हजार रुपये का डिस्काउंट


हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के अनुसार सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है. यह कीमत Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं फोन का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 73,999 रुपये की कीमत में आता है. अमेजन पर इस सीरीज पर बैंक ऑफर मिल रहा है. HDFC Bank इन स्मार्टफोन पर आसान EMI और 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहा है. Amazon पर Galaxy S21 5G स्मार्टफोन 12,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) मिल रहा है. वहीं Galaxy S21 Plus स्मार्टफोन पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट Kotak Bank कार्ड्स और HSBC Credit Card पर मिल रहा है. इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन पर 12,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. वहीं फोन के अल्ट्रा वेरिएंट पर HDFC Bank 10 हजार रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहा है.