Samsung का Galaxy S21 FE स्मार्टफोन से जिस तरह की उम्मीद थी, वो वैसा साबित नहीं हो पाया. मतलब फोन मार्केट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. लेकिन ऐसा लगता है कि कंपनी ने FE लाइनअप को छोड़ा नहीं है. हो सकता है कि कंपनी S23 FE पर काम कर रहा हो. ट्विटर लीकर OreXDA ने फोन को लेकर कई बातें सामने रखी हैं. उन्होंने फोन के बारे में कई जानकारी शेयर की हैं. आइए जानते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोन में मिल सकता है हाई-एंड चिपसेट


लीकर OreXDA के अनुसार, Galaxy S23 FE कम कीमत में शानदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन हो सकता है. उनके मुताबिक फोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट पर चलेगा. बता दें, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 अभी भी हाई-एंड चिप है. इससे फ्लैगशिप जैसा एक्सपीरियंस मिलता है. पुरानी चिप का उपयोग भी ओईएम को इसे कम कीमत पर खरीदने की अनुमति देता है, जो कंज्यूमर्स के लिए गैलेक्सी S23 FE को अधिक किफायती बना सकता है.


मिलेगी AMOLED स्क्रीन


उन्होंने उम्मीद लगाई है कि फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED स्कीन हो सकती है. इसके अलावा फोन S23 सीरीज के कैमरा सेंसर्स को कैरी करेगा. लेकिन अभी भी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. क्योंकि अभी कुछ भी नहीं बताया गया है कि फोन में क्या-क्या होगा.


अगर गैलेक्सी S23 FE लेटेस्ट चिपसेट के साथ आता है तो फोन का भविष्य देखा जा सकता है. बता दें, लीकर OreXDA का पिछला रिकॉर्ड अच्छा रहा है, इसलिए अटकलों को सच माना जा सकता है. अगर फोन इस साल के आखिर में लॉन्च होता है तो इसको काफी कॉम्पिटीशन का सामना करना पड़ सकता है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे