Samsung Galaxy S24 Series Delivery: हाल ही में Samsung ने अपनी फ्लैगशिप Galaxy S24 Series लॉन्च की है. यह सीरीज यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है और काफी पसंद आ रही है. इस सीरीज में कंपनी ने यूजर्स की सुविधा के लिए कई खास फीचर्स भी दिए हैं. कंपनी ने देश में Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन पेश किए हैं. लोग इस सीरीज में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और फोन को ऑर्डर कर रहे हैं. कंपनी स्मार्टफोन को जल्द लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. कुछ शहरों में कंपनी स्मार्टफोन को 10 मिनट में डिलीवर करने की बात कह रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग ने अब भारत में अपने सभी नए गैलेक्सी एस24 सीरीज स्मार्टफोन की डिलीवरी के लिए क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट से पार्टनरशिप की है. ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी जोमैटो है. कंपनी स्मार्टफोन को 10 मिनट के अंदर डिलीवर करने का वादा कर रही है. 


इन शहरों में 10 मिनट में मिलेगी डिलीवरी


दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई के ग्राहक ब्लिंकिट पर गैलेक्सी गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24+ और एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन ऑर्डर कर सकते हैं. कस्टमर्स को फोन ऑर्डर करने के 10 मिनट बाद मिल जाएगा. ब्लिंकिट पर गैलेक्सी एस24 सीरीज खरीदने वाले ग्राहक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं. 


सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज की कीमत


सैमसंग गैलेक्सी एस24 8GB + 256GB: 79,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एस24 8GB + 512GB: 89,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एस24+ 12GB + 256GB: 99,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एस24+ 12GB + 512GB: 1,09,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 12GB + 256GB: 1,29,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 12GB + 512GB: 1,39,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 12GB + 1TB: 1,59,999 रुपये


सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज फीचर्स 


फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट फीचर्स के साथ आती है. सैमसंग कीबोर्ड में एआई हिंदी समेत 13 भाषाओं में रीयल-टाइम में मैसेज को ट्रांसलेट कर सकता है. 


सैमसंग गैलेक्सी एस24 सर्कल टू सर्च फीचर के साथ आता है. इसे अब तक का सबसे नायाब फीचर माना जा रहा है. यह यूजर को काफी अलग अनुभव प्रदान करता है. सैमसंग ने यह भी वादा किया है कि वह स्मार्टफोन को सात पीढ़ियों के ओएस अपग्रेड और सात साल के सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगी.