GenAI Smartphone: कुछ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने नए फ्लैगशिप फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की खास तकनीक शामिल कर ली है, जिसे जेनेरेटिव एआई (GenAI) कहते हैं. काउंटरप्वॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 की पहली तिमाही में सैमसंग की Galaxy S24 सीरीज के फोन अभी तक दुनिया में सबसे ज्याबिकने वाले GenAI फोन हैं. खासतौर पर Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से मार्च 2024 के बीच दुनियाभर में बिकने वाले सभी स्मार्टफोन में से 6% ऐसे थे जिनमें ये खास GenAI टेक्नोलॉजी थी. इतना ही नहीं 50,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में तो ऐसे फोन 70% से भी ज्यादा बिके हैं.


कौन से GenAI फोन सबसे ज्यादा बिके?


इस लिस्ट में Samsung Galaxy S24 सीरीज के फोन पहले नंबर पर रहे. इस सीरीज के तीनों ही मॉडल - S24, S24 Plus और S24 Ultra सबसे ज्यादा बिकने वाले GenAI फोन की लिस्ट में टॉप 3 पर रहे. खासतौर पर Galaxy S24 Ultra की सबसे ज्यादा यूनिट्स बिकी. इसका मार्केट शेयर 30% से भी ज्यादा है, जो कि दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले S24 Plus और S24 को मिलाकर भी ज्यादा है. दरअसल, सैमसंग के इन फोन में चैट और नोट असिस्ट, सर्किल टू सर्च और लाइव ट्रांसलेशन जैसे कई खास फीचर्स हैं, जो लोगों को काफी पसंद आए. कुल मिलाकर GenAI फोन मार्केट में सैमसंग की हिस्सेदारी 58% है.


चीनी कंपनियों को छोड़ा पीछे 


GenAI फोन की टॉप 10 लिस्ट में 6 चीनी कंपनियों के फोन शामिल हैं. इनमें Xiaomi 14 चौथे और Vivo X100 पांचवें नंबर पर है. ये कंपनियां भी अपने फोन में AI की खासियतें दे रही हैं, जैसे AI फोटो एडिटिंग, फोटो से बैकग्राउंड हटाना और बेहतर वॉयस असिस्टेंट. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा GenAI फोन चीन में बिक रहे हैं. वहां कुल बिक्री का एक तिहाई हिस्सा इन स्मार्टफोन का है.


GenAI फोन की मांग बढ़ने के कारण


रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से मार्च 2024 के बीच GenAI फोन की संख्या 16 से बढ़कर 30 से ज्यादा हो गई है. इससे पता चलता है कि मोबाइल कंपनियां इस टेक्नोलॉजी को लेकर काफी उत्साहित हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 के अंत तक कुल स्मार्टफोन मार्केट में से 11% हिस्सा GenAI फोन का होगा. 


माना जा रहा है कि फोटो और वीडियो एडिटिंग जैसे फीचर्स और बेहतर वॉयस असिस्टेंट लोगों को इन फोन को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके अलावा कम दाम में मिलने वाले ज्यादा ताकतवर चिप्स भी इस मार्केट को बढ़ावा देंगे. साथ ही, उम्मीद है कि Apple भी इस साल के अंत में iPhone 16 सीरीज के साथ GenAI मार्केट में एंट्री लेगा.