Smartphone Edges Dirt Cleaning: स्मार्टफोन के किनारों में जमी गंदगी को साफ करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अगर इसे सही तरीके से साफ न किया जाए तो स्क्रीन खराब होने का खतरा रहता है. आइए आपको स्मार्टफोन में किनारों में जमी गंदगी को साफ करने का सही तरीका बताते हैं.
Trending Photos
Smartphone Edges Dirt: स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस बन चुका है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है. ज्यादातर कामों के लिए स्मार्टफोन का यूज किया जाता है. लगातार इस्तेमाल होने से फोन गंदा भी होता है. खासकर स्क्रीन के किनारों पर धूल के कण जमा हो जाते हैं. इससे स्मार्टफोन का ओवरऑपल लुक अच्छा नहीं लगता. ऐसे में आपका महंगे से महंगा फोन भी अट्रैक्टिव नहीं लगता. स्मार्टफोन के किनारों में जमी गंदगी को साफ करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अगर इसे सही तरीके से साफ न किया जाए तो स्क्रीन खराब होने का खतरा रहता है. आइए आपको स्मार्टफोन में किनारों में जमी गंदगी को साफ करने का सही तरीका बताते हैं.
फोन के किनारे साफ करने का तरीका
माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें - सबसे पहले अपने फोन को बंद कर दें और चार्जर से निकाल लें. फिर एक साफ और सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े को हल्के हाथों से किनारों के आसपास रगड़ें. यह काफी हद तक जमी हुई धूल और गंदगी को हटा देगा. माइक्रोफाइबर कपड़े नरम होते हैं, जिससे स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ने का खतरा कम होता है.
यह भी पढ़ें - नया मोबाइल खरीदने का है मूड! जनवरी में आ रहे ये धांसू फोन, देखें लिस्ट
कान की सफाई करने वाले कॉटन बड्स का इस्तेमाल करें - एक छोटे और नरम ब्रश या कान की सफाई करने वाले कॉटन बड्स का इस्तेमाल करें. इसे हल्के हाथों से स्क्रीन के किनारों से धीरे-धीरे गंदगी को बाहर निकालें. इस बात का ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा दबाव न लगाएं, इससे स्क्रीन खराब हो सकती है.
कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करें - एक छोटी सी हवा वाली पंप या कंप्रेस्ड एयर कैन का उपयोग करके किनारों में जमी धूल को साफ कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि हवा का दबाव बहुत ज्यादा न हो.
यह भी पढ़ें - रूस बना रहा खुद का गेमिंग कंसोल, प्लेस्टेशन और एक्सबॉक्स को टक्कर देने की तैयारी
ये काम कभी न करें - फोन को साफ करने के लिए कभी भी फोन को पानी में न डुबोएं. इससे फोन खराब हो सकता है. बल्कि, कपड़े को पानी में हल्का गीला करके फोन को पोछें. साथ ही फोन को क्लीन करने के लिए कैमिकल्स या नुकीली चीजों का यूज न करें.