Samsung Galaxy Car Crash Detection Feature: सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज को 22 जनवरी को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि इसमें क्या खास मिल सकता है. इसके लॉन्च से पहले एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में कार क्रैश डिटेक्शन फीचर यानी कि कार कि दुर्घटना का पता लगाने वाला फीचर मिल सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसकी तरह करेगा काम?
रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के आने वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन हैंडसेट गैलेक्स एस25 अल्ट्रा में एक वर्चुअल कंपोजिट सेंसर शामिल किया जा सकता है जो इस फीचर को इनेबल करेगा. यह फीचर ऐप्पल के आईफोन और गूगल के पिक्सेल स्मार्टफोन की तरह ही काम कर सकता है. हालांकि, लेटेस्ट वन यूआई बिल्ड के साथ भी यह फीचर अभी एक्टिव नहीं है.  


कार एक्सीडेंट का पता लगाने वाला फीचर
एक रिपोर्ट में एंड्रॉइड अथॉरिटी ने लीक हुई कुछ फाइल्स को हाइलाइट किया है, जो कार क्रैश डिटेक्शन फीचर के बारे में बताती हैं. अफवाह है कि इसमें एक कंपोजिट सेंसर हो सकता है, जो स्मार्टफोन पर एक्सेलेरोमीटर और जीपीएस जैसे सेंसर्स से डेटा को एनालिसिस करेगा ताकि क्रैश का पता लगाया जा सके. 


यह भी पढ़ें - Jio के नाम आए ऐसा मैसेज तो गलती से भी मत खोलना, फाइल डाउनलोड होते हो जाएगा बड़ा कांड


ऐप्पल और गूगल कई सालों से कार की दुर्घटना पता लगाने वाला फीचर दे रहे हैं. ऐप्पल ने इस फीचर को 2022 में iPhone 14 सीरीज के साथ पेश किया था जो डुअल-कोर एक्सेलेरोमीटर और हाई डायनैमिक रेंज जाइरोस्कोप की मदद से यह पता लगाता है कि यूजर का एक्सीडेंट हो गया है और इमरेजेंसी सर्विसिस को कॉन्टैक्ट करता है. 


यह भी पढ़ें - इस देश ने TikTok पर लगाया 1 करोड़ डॉलर का जुर्माना, तीन किशोरों की मौत के बाद बढ़ी मुश्किलें


गूगल का फीचर एआई से चलने एक्टिविटी रिकग्निशन का इस्तेमाल करता है. यह पिक्सेल के एक्सेलेरोमीटर, जीपीएस और माइक्रोफोन से लिए गए डेटा की तुलना टेस्ट क्रैश डेटा से करता है और अगर जरूरी हो तो इमरजेंसी सर्विसिस को कॉल करता है.