Samsung Galaxy Z Flip5 और Z Fold5 की भारत में सेल शुरू, तुरंत यहां से करें बुक
Samsung Galaxy Z Flip5 और Z Fold5 की सेल शुरू हो चुकी है. दोनों फोन्स की डिमांड में भारत में काफी ज्यादा है. इसका अंदाजा इस प्रकार लगा सकते हैं कि देश में पहले 28 घंटों में 1 लाख से ज्यादा कंज्यूमर्स ने फोल्डेबल डिवाइस की प्री-बुकिंग की.
Samsung ने अपने सबसे पॉपुलर Samsung Galaxy Z Flip5 और Z Fold5 की सेल शुरू कर दी है. अगर आप इसको खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. दोनों फोन्स की डिमांड में भारत में काफी ज्यादा है. इसका अंदाजा इस प्रकार लगा सकते हैं कि देश में पहले 28 घंटों में 1 लाख से ज्यादा कंज्यूमर्स ने फोल्डेबल डिवाइस की प्री-बुकिंग की.
Samsung Galaxy Z Flip5 And Z Fold5 Price In India
गैलेक्सी जेड फ्लिप5 (Samsung Galaxy Z Flip5) 8जीबी + 256जीबी की कीमत 99,999 रुपये और 8जीबी + 512जीबी वेरिएंट की कीमत 109,999 रुपये है. Z Fold5 के 12जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत 154,999 रुपये, 12जीबी + 512जीबी वेरिएंट की कीमत 164,999 रुपये और 12जीबी + 1टेराबाइट मॉडल की कीमत 184,999 रुपये है.
फोन्स काफी चर्चा में
भारत में, गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और जेड फोल्ड5 के लिए प्री-बुकिंग 27 जुलाई को शुरू हुई. जिसके बाद ही फोन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं. नए फोल्डेबल के साथ, सैमसंग का टारगेट देश में सुपर-प्रीमियम (1,000 डॉलर और अधिक) सेगमेंट में 50 परसेंट से अधिक बाजार हिस्सेदारी तक पहुंचना है.
बनाया गया है काफी मजबूत
गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड5 नए इंटिग्रेटेड हिंज मॉड्यूल के साथ आते हैं. दोनों फोल्डेबल डिवाइस IPX8 सपोर्ट, एयरक्राफ्ट ग्रेड आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम और फ्लेक्स विंडो और बैक कवर दोनों पर लागू कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लैस हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)