Samsung Galaxy S24 Ultra Enterprise Edition: सैमसंग अपने यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है. कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को अपडेट किया है. सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S24 and Galaxy S24 Ultra का खास वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी ने दोनों फोन्स का इंटरप्राइज एडिशन लॉन्च किया है. लोगों के मन में यह सवाल है कि इस नए एडिशन में क्या खास मिलेगा और इसकी कीमत कितनी होगी. आइए आपको बताते हैं कि इनमें क्या खास मिलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैलेक्सी AI फीचर्स 
इन फोन्स में आपको वो सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे जो रेगुलर गैलेक्सी S24 और S24 अल्ट्रा में मिलते हैं. इनमें गैलेक्सी AI फीचर्स जैसे लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, नोट असिस्ट और गूगल का सर्कल टू सर्च फीचर शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें - साइबर हमलों से बचने के लिए कंपनियों को क्या करना चाहिए? TCS की रिपोर्ट ने बताई यह बातें


कीमत और उपलब्धता


सैमसंग गैलेक्सी एस 24 और गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 55,819 रुपये है. आप इन फोन्स को सैमसंग कॉरपोरेट प्लस पोर्टल से खरीद सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - IPL से लेकर फिल्मों तक, 2024 में लोगों ने Google पर सबसे ज्यादा सर्च की ये चीजें


इंटरप्राइज एडिशन में क्या कुछ है खास 
तीन साल की डिवाइस वारंटी -
कंपनी ने ऐलान किया है कि 2024 में लॉन्च किए गए सभी एंटरप्राइज एडिशन डिवाइस पर अप्रैल 2024 से तीन साल की ग्लोबल वारंटी मिलेगी. इसके बाद वारंटी केवल S24 (Onyx Black, 8/256GB) और S24 Ultra (Titanium Black, 12/256GB) मॉडल्स पर लागू होगी. इसके अलावा 12 महीने की बैटरी स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी और एक्सेसरीज के साथ 6 महीने की वारंटी मिलेगी. 
फ्री सैमसंग नॉक्स सूट - फोन खरीदने के साथ ही आपको 1 साल का फ्री सैमसंग नॉक्स सूट मिलेगा. यह एक साल तक वैलिड रहेगा उसके बाद आपको पैसे देने होंगे. 
सॉफ्टवेयर अपडेट - इन स्मार्टफोन्स को सात साल तक लगातार सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे. यह फोन डिफेंस ग्रेड प्रोटेक्शन के साथ आते हैं.