SAMSUNG ने लॉन्च किए दो नए धांसू फोन, नए साल पर शुरू होगी बिक्री
नया साल आने से पहले अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने दो नए स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिए हैं. नए स्मार्टफोन्स की खूबियां ये हैं कि इन दोनों फोन में ही ड्युल फ्रंट कैमरे दिए गए हैं.
नई दिल्ली : नया साल आने से पहले अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने दो नए स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिए हैं. नए स्मार्टफोन्स की खूबियां ये हैं कि इन दोनों फोन में ही ड्युल फ्रंट कैमरे दिए गए हैं. सैमसंग की नई A सीरीज का यूजर्स के बीच लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इन दोनों स्मार्टफोन गैलेक्सी A8 (2018) और गैलेक्सी A8+ (2018) नाम से लॉन्च किया गया है. कंपनी का दावा है कि गैलेक्सी ए सीरीज के ज्यादा स्टाइलिश और शानदार अनुभव देने वाली है. Samsung Galaxy A8 (2018) और A8+ (2018) की बिक्री जनवरी 2018 में शुरू होगी. आगे जानिए सैमसंग के नए स्मार्टफोन्स के फीचर.
डिस्पले
सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2018) में 2220x1080 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 5.6 इंच फुलएचडी+ सुपर एमलोइड डिस्प्ले है. जबकि गैलेक्सी ए8+ (2018) में 1080x2220 पिक्सल रिज्यूलूशन के साथ 6 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमलोइड डिस्प्ले दिया गया है. इनफिनिटी डिस्प्ले पैनल के ऊपर सुरक्षा के लिए एक कर्व्ड ग्लास दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में भी इसी तरह का कर्व्ड ग्लास दिया गया है.
यह भी पढ़ें : JIO ने फ्री में शुरू की यह सर्विस, केवल जियो वाले ही उठा सकेंगे फायदा
एंड्रायड
सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2018) और ए8+ (2018) दोनों ही 7.1.1 नूगा पर रन करते हैं. दोनों फोन बाजार में चार कलर वेरिएंट ब्लैक, ऑर्किड ग्रे, गोल्ड और ब्लू में मिलेंगे.
कैमरा
सैमसंग के दोनों नए फोन में दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं. दोनों में ही 16 MP का फ्रंट और 16 MP का ही रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही फ्रंट में 8 MP का सेंसर दिया गया है. दोनों सेंसर के साथ यूजर को विकल्प मिलता है कि वो सेल्फी लेने के दौरान बैकग्राउंड को धुंधला कर दें या फिर फोकस किए गए फोरग्राउंड के साथ स्पष्ट बैकग्राउंड वाली तस्वीर लें.
यह भी पढ़ें : जनवरी में बंद हो सकती हैं 5 हजार पोर्न वेबसाइट, ये है सरकार का प्लान
रैम
गैलेक्सी ए8 (2018) में 4 GB रैम दी गई है. वहीं गैलेक्सी ए8+ (2018) 4 GB और 6 GB रैम के साथ दो वेरिएंट में बाजार में मिलेगा.
मेमोरी
सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2018) और गैलेक्सी ए8+ (2018) में 32 GB और 64 GB की इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट हैं. साथ ही दोनों ही फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : रेप रोकने के लिए इस लड़के ने बनाया अनोखा फुटवियर, गजब हैं खूबियां
बैटरी
गैलेक्सी ए8 (2018) में 3000 mAh बैटरी है जबकि गैलेक्सी ए8+ (2018) में 3500 mAh बैटरी दी गई है. अभी सैमसंग की तरफ से इन फोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि कुछ वेबसाइट में यूरोप में गैलेक्सी ए8 (2018) की बिक्री 499 यूरो (करीब 37,750 रुपए) जबकि गैलेक्सी ए8+ को 599 यूरो (करीब 45,300 रुपए) में बिक्री की जाएगी.