गैलेक्सी फोन वालों के लिए, Samsung Pass एप अब और काम का हो गया है. ये ऐप अब पहले सिर्फ पैसे रखने का काम करता था, लेकिन अब इसमें एक और धमाकेदार फीचर आ गया है. अब आप इसके जरिए अपने RuPay क्रेडिट कार्ड से तुरंत UPI पेमेंट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट


पहले, Samsung Pass में यूपीआई पेमेंट सिर्फ बैंक खातों और कुछ डेबिट कार्ड्स से ही किए जा सकते थे. लेकिन अब, एक नए अपडेट के साथ, RuPay क्रेडिट कार्ड वाले लोग भी यूपीआई इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे ना सिर्फ बिना छुए पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी, बल्कि आपके क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स और खरीद सुरक्षा जैसे फायदे भी मिलेंगे. RuPay कार्ड जोड़ना भी बहुत आसान है, और ये सीधे Samsung Wallet UPI के अंदर ही किया जा सकता है.


सबसे पॉपुलर है UPI पेमेंट


अगर आप यूपीआई नहीं जानते, तो बता दें कि ये भारत में बहुत लोकप्रिय पेमेंट सिस्टम है. इसके ज़रिए आप एक खास वर्चुअल पता (वीपीए) इस्तेमाल करके बैंकों के बीच तुरंत पैसे भेज सकते हैं. ये लेन-देन सुरक्षित हैं, ठीक एटीएम से पैसे निकालने की तरह, आपको एक पिन डालना होता है. बस पेमेंट ही नहीं, Samsung Pass एक उपयोगी डिजिटल वॉलेट भी है. आप इसमें अपने लाइसेंस, लॉयल्टी कार्ड, मेम्बरशिप कार्ड, और यहां तक कि बोर्डिंग पास और मूवी टिकट तक रख सकते हैं.


नया अपडेट आने से RuPay क्रेडिट कार्ड वाले अब यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, अभी ये सुविधा सिर्फ उन तक ही सीमित है. Mastercard और VISA वाले फिलहाल सिर्फ अपने बैंक खातों से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं, Samsung Pass में क्रेडिट कार्ड जोड़ना अभी उनके लिए संभव नहीं है.


अब भारत में Galaxy स्मार्टफोन वाले RuPay क्रेडिट कार्ड वालों को यूपीआई के जरिए पेमेंट करने की सुविधा मिल गई है. इससे ना सिर्फ बिना छुए पेमेंट करने में आसानी होगी, बल्कि कई कार्ड्स तो रिवॉर्ड पॉइंट्स भी देते हैं.