Second Hand Phone: अगर आपका बजट कम है तो सेकंड हैंड फोन खरीदना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इससे आप कम पैसों में अच्छा फोन खरीद सकते हैं. कई बार लोगों को अच्छी डील भी मिल जाती है. लेकिन, पुराना फोन खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि पुराना फोन खरीदते समय लोग धोखाधड़ी का शिकर हो सकते हैं. कई बार धोखेबाज आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया हुआ फोन सस्ते दाम में बेचते हैं. अगर आप ऐसा खरीदते हैं तो आपको बाद में परेशानी हो सकती है. हम आपको सेकंड हैंड फोन खरीदने के लिए कुछ टिप्स बताते हैं ताकि आप एक अच्छा फोन खरीद सकें और किसी धोखे का शिकार न हों. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMEI नंबर - स्मार्टफोन खरीदने से पहले आप उसका IMEI नंबर जरूर चेक करें. यह सबसे जरूरी है. आईएमईआई नंबर को फोन के डिब्बे पर लिखे नंबर से मिलाकर देखें. इससे फोन की विश्वसनीयता का पता चलता है. IMEI नंबर चेक करने के लिए फोन के डायलर से *#06# डायल करें. 
फोन की फिजिकल कंडीशन - फोन की बॉडी, स्क्रीन, कैमरा, बटन आदि को अच्छी तरह से जांच लें. कोई खरोंच, दरार या टूट-फूट तो नहीं है. 
स्क्रीन - स्क्रीन पर कोई डेड पिक्सल, लाइन या कलर इनवर्शन तो नहीं है. स्क्रीन को अलग-अलग एंगल से देखकर इसकी क्वालिटी जांच लें.


यह भी पढ़ें - iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp का नया फीचर, प्राइवेसी सेटिंग्स देखना हुए आसान, जानें कैसे


कैमरा - कैमरे से फोटो और वीडियो ले कर उसकी क्वालिटी जांच लें. फ्लैश, ऑटो फोकस आदि ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं.
बैटरी - बैटरी की लाइफ और चार्जिंग स्पीड को चेक करे लें. बैटरी को फुल चार्ज करें और फिर इस्तेमाल करके देखें कि वह कितने घंटे चल रही है.
नेटवर्क - आपके फोन में नेटवर्क ठीक से काम कर रहा है या नहीं. कॉलिंग, मैसेजिंग और इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड को जांच लें. 
सेंसर - सभी सेंसर जैसे कि आईआर ब्लास्टर आदि ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं. 
हेडफोन जैक - हेडफोन जैक में कोई दिक्कत तो नहीं है. हेडफोन को कनेक्ट करके साउंड क्वालिटी जांच लें.
चार्जर और अन्य एक्सेसरीज - यह भी चेक कर लें कि चार्जर, ईयरफोन आदि सभी एक्सेसरीज ओरिजिनल हैं या नहीं. 


यह भी पढ़ें - Zomato लाया नया फीचर, अब पहले से शेड्यूल कर सकेंगे ऑर्डर, जानें कैसे