WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी से परेशान यूजर्स को Signal ने बताया आसान रास्ता
WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी से परेशान यूजर्स की चिंता को ध्यान में रखते हुए सिग्नल (Signal) ने अपने मैसेज प्लेटफार्म (messaging platform) से जुड़ने के लिए एक गाइडलाइन भी जारी की है. इस गाइडलाइन में अन्य मैसेंजर ऐप के संबंध में वाट्सऐप के नाम का जिक्र नहीं किया है.
नई दिल्लीः इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) इन दिनों अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में है. वाट्सऐप ने अपनी नई पॉलिसी के बारे में यूजर्स को नोटिफिकेशन भी जारी किए हैं. ऐप की नई शर्तों को लेकर करोड़ों यूजर्स संदेह में हैं कि अब उनका Whatsapp मुश्किलें खड़ी करने वाला है. वाट्सऐप अपनी नई शर्तें 8 फरवरी से लागू करेगा जिसके बाद से यूजर्स की प्राइवेसी खत्म होने का खतरा बढ़ गया है लिहाजा अब लोग दूसरे चैपिंट ऑप्शन को खोज रहे हैं. इस बीच यूजर्स सिग्नल (Signal) को डाउनलोड कर रहे हैं. यह ऐप दुनिया में प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सबसे सिक्योर बताया जा रहा है. इस बात को विश्व के सबसे अमीर एलन मस्क ने स्वीकार किया है जिन्होंने खुद यूजर्स को सिग्नल यूज करने की सलाह दी है.
वाट्सऐप छोड़ अब Signal बना लोगों की पहली पसंद
वाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी के बीच इंस्टैंट मैसिंजग ऐप सिग्नल (signal massenger) दुनियाभर में लोगों की पहली पसंद बन रहा है. लाखों यूजर्स इसे अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर चुके हैं. सिग्नल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि पिछले दो दिन से भारी संख्या में यूजर्स के ऐप डाउनलोडिंग के चलते मैसेंजर ऐप (signal massenger) पर वैरीफिकेशन (verification) कोड लेट आ रहे हैं. सिग्नल ने अपने मैसेज प्लेटफार्म (messaging platform) से जुड़ने के लिए एक गाइडलाइन भी जारी की है. इस गाइडलाइन में यूजर्स को दूसरे मैसेंजर ऐप (massenger app) से सिग्नल पर मूव (move) करने के स्टेप्स बताए गए हैं. सिग्नल ने गाइडलाइन में अन्य मैसेंजर ऐप के संबंध में वाट्सऐप के नाम का जिक्र नहीं किया है.
वाट्सऐप से सिग्नल पर जाने का तरीका
सबसे पहले यूजर्स सिगनल पर एक ग्रुप (Group) बनाएं और इसके बाद ग्रुप सेटिंग्स पर जाएं. सेटिंग पर जाकर ग्रुप लिंक (Group link) पर टैप करें. इसके बाद ग्रुप लिंक क्रिएट के लिए टॉगल (Toggle) ऑन करें और शेयर पर टैप करें. इतना करने के बाद कई ऐप्स के ऑप्शन खुलेंगे जिसमें से अपने पसंद के पुराने मैसेंजर ऐप पर शेयर करें. फिर जो लोग ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं, उन लोगों के पास लिंक को शेयर करें.
ये भी पढ़ें-WhatsApp New Policy: प्राइवेसी को लेकर यूजर्स परेशान, जानें नई पॉलिसी पर व्हाट्सऐप ने दिया जवाब
इस तरह से सिगनल पर जोड़ें लोग
ग्रुप में नए मेंबर्स को अप्रूव करने के लिए टॉगल ऑन/ ऑफ करना होगा. शेयर लिंक के जरिए नए मेंबर्स की इसमें रिक्वेस्ट आएंगी जिन्हें आप Accept कर सकते हैं. याद रहे नए मेंबर्स को एड करने से पहले आपको ग्रुप एडमिन से अप्रूवल लेना होगा. इस दौरान अगर आपको लगता है कि ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक को ज्यादा शेयर कर दिया गया है तो बदलने के लिए इसे रीसेट करना होगा. ग्रुप तैयार हो जाने के बाद कुछ नए ऑप्शन्स एनेबल होंगे. आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
इसके साथ ही सिग्नल ने ग्रुप माइग्रेशन लिंक की सुरक्षा पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ये ''लिंक्स ऑप्शनल हैं जिसे कभी भी रोटेट या डिसेबल किया जा सकता है. नए मेंबर को ज्वाइन होने से पहले ग्रुप एडमिन की अप्रूवल चाहिए.''