Smartphone Tips for Kids: आपने देखा होगा कि आज के समय में ज्यादातर बच्चे फोन में लगे रहते हैं. ऑनलाइन गेम खेलना हो, ऑनलाइन क्लास लेनी हो, इंटरनेट यूज करना हो या कोई और काम करना हो, सभी के लिए फोन का यूज किया जाता है. लेकिन, बच्चों के फोन इस्तेमाल करते समय आप हर वक्त उन पर निगरानी नहीं कर सकते हैं. ऐसे में इस बात की संभावना होती है कि वे इंटरनेट पर कुछ ऐसी चीजों को एक्सेस कर लें जो काम की न हो. अगर आप चाहो तो अपने बच्चों को ऐसी चीजों को एक्सेस करने से रोक सकते हैं और इसके लिए आपको हर वक्त उन पर नजर रखने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे फोन पर गलत चीजों को एक्सेस न करें तो आप उन्हें फोन देने से पहले कुछ सिंपल काम कर दें. इससे कुछ कंटेंट के लिए उनका एक्सेस रिस्ट्रिक्टिड हो जाएगा. यह काफी आसान है और आपको परेशान होने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 


Parental Control
यह सबसे जरूरी सेटिंग है. आज के समय में आने वाले लगभग सभी फोन्स में पैरेंटल कंट्रोल का ऑप्शन होता है. इस फीचर को इनेबल करने से आप ये डिसाइड कर सकते हैं कि बच्चे स्मार्टफोन पर कौन से ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप यह भी तय कर पाएंगे कि बच्चे कौन सी वेबसाइट देख सकते हैं और कौन सी चीजें उनके लिए सही नहीं हैं. पैरेंट्स के लिए यह फीचर बहुत ही काम का साबिक हो सकता है. 


Content Filter
यह फीचर बच्चों के लिए प्रोटेक्शन की एक एक्सट्रा लेयर की तरह काम करता है. यह फीचर बच्चों के लिए गलत वेबसाइट्स, एडल्ट कंटेंट और दूसरी खराब चीजों को रोकने की सुविधा देता है. इससे बच्चे गलती से भी ऐसी चीजें नहीं देख पाएंगे, जो उनके लिए सही नहीं है. 


Safe Search
सेफ सर्च ऑप्शन वेब ब्राउजर और सर्च इंजन में होता है. पैरेंट्स इस फीचर को बच्चों को फोन देने से पहले इनेबल कर सकते हैं. यह फीचर इंटरनेट पर ब्राउजिंग करते समय काम आता है. इसे चालू करने से जब बच्चा कुछ सर्च करेगा, तो उसे सिर्फ उम्र के हिसाब से सही चीजें ही दिखेंगी. 


यह भी पढ़ें - WhatsApp पर सिर्फ डेट डालने से मिल जाएगी पुरानी से पुरानी चैट, बहुत आसान है ये Trick


App Permissions
कुछ ऐप्स लोकेशन, कॉन्टैक्ट और फोटो जैसी चीजों को देखने की परमिशन मांगते हैं. आप इन परमिशन्स को चेक करें और सिर्फ जरूरी परमिशन ही दें. इससे बच्चों की जानकारी सुरक्षित रहेगी. पेरेंट्स इस फीचर को बच्चों को फोन देने से पहले ऑन कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - काली-सफेद लाइनों में छिपी होती है छोटी से छोटी डिटेल, फटाक से बता देता है सबकुछ, जानें कैसे


Screen Time Limit
इस फीचर की मदद से आप ये सेट कर सकते हैं कि बच्चा एक दिन में कितने घंटे स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सकता है. इससे बच्चों को फोन पर ज्यादा समय बिताने की आदत नहीं पड़ेगी और उनकी आंखों को भी आराम मिलेगा.