Smartphone Controlled Lights: भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अब नवरात्र के बाद दिवाली आते ही लोग अपने घर की लाइटिंग को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं क्योंकि दिवाली में घर को सजाने का अपना अलग मजा होता है. मार्केट में वैसे तो कई तरह की दिवाली लाइटिंग मिलती है लेकिन इनमें से ज्यादातर कुछ ही समय में खराब हो जाती हैं और इनमें ज्यादा वैरायटी भी नहीं देखने को मिलती है. अगर आप भी अपने घर को सबसे अलग और यूनीक बनाना चाहते हैं और इस दिवाली घर की रौनक में चार चांद लगाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए तगड़ी लाइटिंग लेकर आए हैं जो स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सी हैं ये लाइट्स 


जिन लाइट्स की हम बात कर रहे हैं उनका नाम Casemantra LED RGB Light Rope है. अगर बात करें कीमत की तो ग्राहक इन्हें ₹846 में खरीद सकते हैं. अगर आपको यह कीमत ज्यादा लग रही है तो बता दें कि यह स्ट्रिप लाइटिंग है. मार्केट में इसकी कीमत ₹1000 से ₹1500 के बीच रहती है, हालांकि उनमें आप को और कोई फीचर देखने को नहीं मिलता है लेकिन जिन लाइट्स कि हम आपको बात बताने जा रहे हैं उनमें आपको एक ऐसा यूनीक फीचर मिलता है जो आप का एक्सपीरियंस ही बदल डालेगा और इसकी मदद से आप अपनी लाइटिंग में वैरायटी देख पाएंगे और दिवाली में आपके घर पर चार चांद लग जाएंगे.


कौन सा है यह फीचर


दरअसल जिस फीचर कि हम बात कर रहे हैं वह कनेक्टेड फीचर है जिसका मतलब यह हुआ कि आप इस लाइटिंग को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. दरअसल यह प्रक्रिया आप एक ऐप की मदद से कर सकते हैं और एक बार जब लाइटिंग आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है उसके बाद आप इसका कलर चेंज कर सकते हैं. आपको ऐप में कई कलर ऑप्शंस देखने को मिलते हैं और आप इनमें से कोई भी कलर अपनी लाइटिंग के लिए चुन सकते. यह बेहद ही यूनीक फीचर है और कम ही लाइट्स में देखने को मिलता है लेकिन इस दिवाली अगर आप अपने घर को सबसे अलग दिखाना चाहते हैं तो यह लाइटिंग आपके बड़े काम आ सकती हैं.