Smartphone Internet Speed: फोन में इंटरनेट का यूज करना लोगों के लिए काफी जरूरी हो गया है. ज्यादातर लोग 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाले फोन्स खरीदना पसंद करते हैं ताकि अच्छी इंटरनेट स्पीड मिले. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए इंटरनेट का यूज किया जाता है. चाहे व्हाट्सएप चलाना हो, इंटरनेट ब्राउज करना हो या ऑनलाइन पेमेंट करना हो, सभी के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. लेकिन, कभी-कभी फोन में इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है. अगर आपके फोन का इंटरनेट बहुत धीरे चल रहा है. अगर आप भी पेज लोड होने का इंतजार करते-करते परेशान हो जाते हैं, तो परेसान न हों. हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनसे आप अपने फोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सेटिंग्स को बदलकर बढ़ाएं इंटरनेट की स्पीड 


1. फोन को रीस्टार्ट करें - कई बार सिर्फ फोन को रीस्टार्ट करने से ही इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है.
2. ऐप्स को अपडेट करें - पुराने ऐप्स इंटरनेट स्पीड को धीमा कर सकते हैं। इसलिए सभी ऐप्स को अपडेट कर लें.
3. कैशे और कुकीज क्लियर करें - कैशे और कुकीज फोन की मेमोरी में जमा हो जाते हैं और इंटरनेट स्पीड को धीमा कर सकते हैं. इन्हें नियमित रूप से क्लियर करते रहें. 


यह भी पढ़ें - YouTube Music में आया 2024 रीकैप फीचर, जानें इसमें क्या है खास और कैसे करें एक्सेस


4. बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें - बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करते हैं और स्पीड को धीमा कर सकते हैं. इसलिए उन ऐप्स को बंद कर दें जिनका आप अभी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
5. नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें - कभी-कभी नेटवर्क सेटिंग्स में कुछ समस्या हो सकती है जिसकी वजह से इंटरनेट स्लो हो जाता है. नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करने से यह समस्या दूर हो सकती है.
6. मोबाइल डेटा को ऑटो पर सेट करें - कुछ जगहों पर 4G नेटवर्क उपलब्ध नहीं होता. इसलिए अच्छी स्पीड नहीं आती. वहीं, 2G/3G नेटवर्क बेहतर स्पीड प्रदान कर सकता है. सेटिंग्स में "मोबाइल डाटा" सेक्शन पर जाएं और 2जी/3जी/4जी ऑटो पर स्विच करें. 
7. एयरप्लेन मोड को ऑन और ऑफ करें - यह एक आसान तरीका है नेटवर्क को रीसेट करने का. बस कुछ सेकंड के लिए एयरप्लेन मोड को ऑन करें और फिर इसे ऑफ कर दें. 


यह भी पढ़ें - Airtel लाया यूजर्स के लिए तोहफा, फ्री में दे रहा Apple Music का सब्सक्रिप्शन


8. इंटरनेट प्लान को चेक करें - हो सकता है कि आपके पास इंटरनेट डेटा की लिमिट खत्म हो गई हो. 
9. फोन को स्कैन करें - हो सकता है कि आपके फोन में कोई वायरस या मालवेयर हो जिसकी वजह से इंटरनेट स्लो हो रहा हो. अपने फोन को किसी अच्छे एंटीवायरस से स्कैन करें.