रिमोट की तरह काम करता है स्मार्टफोन का ये छेद, बैठे-बैठ कर देता है इतने काम, जानें फायदे
IR Blaster: आईआर ब्लास्ट एक ऐसा फीचर होता है जो दिखाई न देने वाली प्रकाश की किरणों का इस्तेमाल करके दूसरे डिवाइस को कंट्रोल करता है. ये किरणें हमारे लिए दिखाई नहीं देती हैं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इन्हें समझ सकते हैं.
Smartphone Useful Feature: आज के समय मार्केट में आने वाले स्मार्टफोन्स लेटेस्ट फीचर्स से लैस होते हैं. ये फीचर्स यूजर की सुविधा के लिए होते हैं और यूजर के काम को आसान कर देते हैं. इन्हीं में से एक फीचर है IR Blaster. आईआर ब्लास्ट का मतलब होता है इन्फ्रारेड ब्लास्टर. यह एक ऐसा फीचर होता है जो दिखाई न देने वाली प्रकाश की किरणों (लाइट रे) का इस्तेमाल करके दूसरे डिवाइस को कंट्रोल करता है. ये किरणें हमारे लिए दिखाई नहीं देती हैं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इन्हें समझ सकते हैं. यह बिल्कुल उसी तरह काम करता है जैसे आपके टीवी का रिमोट कंट्रोल. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
IR Blaster कैसे काम करता है?
1. IR ब्लास्टर में एक आईआर एमिटर होता है जो इन्फ्रारेड सिग्नल भेजता है.
2. ये सिग्नल खास कोड में एन्कोड होता है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस द्वारा डिटेक्ट किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें - कैसे हुई थी WhatsApp की शुरुआत, कैसे बना यह पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप, जानें इसकी कहानी
3. जब आप अपने स्मार्टफोन पर ऐप का इस्तेमाल करके कोई बटन दबाते हैं तो IR ब्लास्ट द्वारा एक कोड भेजा जाता है.
4. टीवी, एसी, या अन्य उपकरण में एक इन्फ्रारेड रिसीवर होता है जो इन कोड्स को समझता है.
5. रिसीवर कोड्स को पढ़कर उपकरण को निर्देश देता है, जैसे चैनल बदलना, वॉल्यूम बढ़ाना, या पावर ऑन/ऑफ करना.
यह भी पढ़ें - 2 फोन में कैसे चलाएं 1 ही WhatsApp अकाउंट? जान लें इसका पूरा प्रोसेस
IR ब्लास्टर के फायदे
रिमोट कंट्रोल - आईआर ब्लास्ट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल रिमोट कंट्रोल के तौर पर किया जाता है. इसकी मदद से फोन को यूनिवर्सल रिमोट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आप टीवी, एसी, डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स आदि को कंट्रोल कर सकते हैं.
एक रिमोट - IR ब्लास्टर की मदद से आपको अलग-अलग डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग डिवाइस की जरूरत नहीं होगी. आप फोन से ही सारे डिवाइस कंट्रोल कर पाएंगे.
आसानी - इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है. आप बैठे-बैठे अपने अलग-अलग डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे.