Bhiwani Crime: घर के बाहर से दो साल की बच्ची हुई किडनैप, खेत में बने एक कमरे में बंद मिली मासूम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2568638

Bhiwani Crime: घर के बाहर से दो साल की बच्ची हुई किडनैप, खेत में बने एक कमरे में बंद मिली मासूम

 Bhiwani News: खेत में किसी किसान ने बच्ची को रोते सुना तो पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद परिजन और पुलिस दो साल की मासूम को बवानी खेड़ा सरकारी अस्पताल में लेकर आए. जहां डॉक्टर ने उसके सवास्थ्य को सही बताया. इसके बाद बच्ची को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया. 

Bhiwani Crime: घर के बाहर से दो साल की बच्ची हुई किडनैप, खेत में बने एक कमरे में बंद मिली मासूम

Bhiwani Crime News: भिवानी के बवानी खेड़ा के जमालपुर गांव में दो साल की मासूम शाहीन का अपहरण का मामला सामने आया है. इस सूचना से पुरे जिले की पुलिस के हाथ पैर फूल गए. पुलिस ने गांव की सीसीटीवी कैमरा को चेक करती रही. वहीं यह खबर भी गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीण बच्ची को तलाश करने लगे. वहीं बच्ची को घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में बने एक कमरे में कोई बंद करके चला गया. 

खेत में किसी किसान ने बच्ची को रोते सुना तो पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद परिजन और पुलिस दो साल की मासूम को बवानी खेड़ा सरकारी अस्पताल में लेकर आए. जहां डॉक्टर ने उसके सवास्थ्य को सही बताया. इसके बाद बच्ची को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया. 

ये भी पढ़ें: OP Chautala Funeral: ओपी चौटाला के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा, पहनाया चश्मा-हरी पगड़ी, दी गई अंतिम श्रद्धांजलि

वहीं इस बारे में थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि उनको दिन में दो साल की मासूम शाहीन की गायब होने की सूचना मिली थी. पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद सीआईए की टीम थाना की दो टीम और सीआईडी और सुरक्षा के सभी जवान बच्ची की तलाश में जुट गए. बच्ची खेत में बने एक कमरे में मिली है. जिसके बाहर ताला लगा हुआ था और एक रस्सी भी बंधी हुई थी.

उन्होंने कहा कि यह किसी आपराधिक किस्म के लोगों का काम है और इसके बारे में पुलिस जांच करेगी. फिलहाल बच्ची को गांव के सरपंच की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया गया है.
वहीं शाहीन की दादी अला रखी ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया. बच्ची के सकुशल मिल जाने पर भगवान का शुक्रिया किया. उन्होंने बताया की बच्ची घर में खेलते-खेलते गायब हो गई थी. काफी तलाश करने पर भी नहीं मिली. तो पुलिस को सुचना दी. उन्होंने कहा कि उनकी बच्ची को जिसने कमरे में बंद किया. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की पुलिस प्रशासन से मांग की. 

Input: Naveen Sharma