हर महीने हर प्राइज सेगमेंट में स्मार्टफोन्स लॉन्च होते हैं. अगर आप पुराना स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और दमदार फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा और इंतजार कीजिए और पुराना फोन घिसिए... क्योंकि अप्रैल में कई धांसू स्मार्टफोन्स आने वाले हैं. 2023 की शानदार शुरुआत हुई. सैमसंग ने अपनी Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया. Realme ने 10 Pro Series, iQOO ने अपनी 11 सीरीज, OPPO ने अपना फ्लिप फोन पेश किया. अब अप्रैल में भी कई धमाकेदार स्मार्टफोन्स आने वाले हैं. इनमें Samsung Galaxy M54, Poco F5, Vivo X90 series, Asus ROG Phone 7 और बहुत कुछ शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Upcoming smartphone launches in April 


1. Samsung Galaxy M54 5G


प्रीमियम Galaxy S23 सीरीज और गैलेक्सी A54 और A43 के मिड-रेंज मॉडल के बाद, कंपनी भारत में एक नया Samsung Galaxy M54 5G लॉन्च करने की अफवाह है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट AMOLED प्लस डिस्प्ले होने की उम्मीद है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP का कैमरा मिलने के अलावा 6000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है.


2. Poco F5


यह फोन 6 अप्रैल को लॉन्च होगा. लीक की मानें तो यह भारत का पहला Snapdragon 7+ Gen 2 chipset वाला फोन होगा. वहीं अफवाह है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. 


3. Vivo T2 5G


लीक्स की मानें तो वीवो अपना Vivo T2 5G अप्रैल में भारत में लॉन्च कर देगा. मीडियाटेक डायमेंसिटी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट द्वारा संचालित दो मॉडल - वीवो टी2 5जी और वीवो टी2एक्स 5जी लाने के लिए श्रृंखला तैयार की गई है.


4. Asus ROG Phone 7


भारत में 13 अप्रैल को आसुस का ROG Phone 7 लॉन्च होने जा रहा है. इसमें 165Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट और 6000mAh की बैटरी होगी. इसके अलावा पीछे की तरफ RGB लाइटनिंग भी होगी.


5. Vivo X90 series


खबरों की मानें तो Vivo X90 series को इसी महीने भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. फोन पहले ही ग्लोबल मार्केट में आ चुका है. जिससे पता चलता है कि फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. वहीं यह तीनों मॉडलों पर Zeiss लेंस के साथ आता है.