बारिश में ठप पड़ जाएगा आपका Smartphone! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ जाएंगे लेने के देने
how to take care of phone in rainy season: बारिश के मौसम में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है. इस मौसम में फोन खराब होने के चांसेस ज्यादा होते हैं. आज हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिससे कि आप बारिश में भी अपने फोन को सेफ रख सकते हैं.
How can I protect my phone from water: बारिश का सीजन अभी भी चल रहा है. कभी भी बेमौसम बरसात हो सकती है. ऐसे में हम कई चीजों का ख्याल रखते हैं. जैसे कि छतरी लेकर चलना. लेकिन बारिश के मौसम में फोन का भी बहुत ज़्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है. एक बार भीग जाने पर फोन खराब हो सकता है. इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिससे कि आप बारिश में भी अपने फोन को सेफ रख सकते हैं.
फोन को बचाने के लिए लोग देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं. वो पॉलीथिन में रखकर फोन को बचाते हैं. इससे फोन को पानी से आसानी से बचाया जा सकता है. लेकिन पॉलिथिन में डालने के बाद अच्छे से गांठ लगानी पड़ती है. ताकि पानी अंदर न जा सके. फोन को नमी से बचाने के लिए लोग जिप लॉक बैग का भी इस्तेमाल करते हैं. बैग के अंदर तो फोन सुरक्षित रहता है, लेकिन बाहर निकलने पर पानी से फोन खराब हो सकता है.
वॉटरप्रूफ कवर का करें इस्तेमाल
बारिश के मौसम में फोन को भीगने से बचाना बहुत जरूरी है. अगर फोन भीग जाए तो यह खराब हो सकता है, जिससे आपको बड़ी चपत लग सकती है. इसलिए बारिश के मौसम में फोन को सुरक्षित रखने के लिए एक वाटरप्रूफ मोबाइल कवर का इस्तेमाल करना चाहिए.
बारिश में न करें फोन का इस्तेमाल
बारिश के दौरान फोन को भीगने से बचाना बहुत जरूरी है. इसलिए, यदि आवश्यक न हो तो बारिश के दौरान कॉल न उठाएं. बारिश में रील बनाने से भी बचें, क्योंकि इससे फोन में पानी जा सकता है और यह खराब हो सकता है.
इयरबड्स का करें इस्तेमाल
कुछ कॉल्स को इग्नोर भी नहीं किया जा सकता. बारिश से फोन को बचाना भी हो और कॉल भी पिक करना हो तो ब्लूटूथ इयरबड्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.