WhatsApp New Feature: Whatsapp आए दिन अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए फीचर्स लाता रहता है. इन नए प्रयोगों से यूजर्स को तमाम तरह की आसानियां होती हैं. फिलहाल कंपनी एक नए ऑप्शन पर प्रयोग कर रही है. अगर यह प्रयोग कामयाब हो जाता है तो यूजर्स अपनी लिखे हुए शब्दों को बिना डिलीट कर भी ठीक कर सकेंगे.


कंपनी कर रही नया प्रयोग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि Whatsapp कंपनी अपने ऐप के बीटा वर्जन पर Edit बटन की टेस्टिंग कर रही है. फिलहाल वॉट्सऐप में Edit का कोई ऑप्शन नहीं होता है. मौजूदा समय में वॉट्सऐप की हालत बिल्कुल ट्विटर जैसी है, जहां भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है लेकिन Edit नहीं किया जा सकता. 


रिएक्शन फीचर से खुश हैं यूजर्स


गौरतलब है कि Whatsapp ने हाल ही में रिएक्शन फीचर लॉन्च किया था. जो कि यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. इसके बाद अब WABetaInfo द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक WhatsApp टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने वाला फीचर देने जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि Whatsapp पर यह ऑप्शन अगले अपडेट तक मौजूद हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें: UP में टैक्स फ्री होगी फिल्म 'सम्राट पृथ्वी राज', स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद CM योगी का ऐलान


हर किसी को मिलेगा लाभ


Whatsapp अपने इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा, iOS बीटा, और डेस्कटॉप सभी के लिए तैयार कर रहा है.


LIVE TV