Spam Calls लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रोज कम से कम 4 से 5 फालतू कॉल्स आ जाते हैं. कभी बैंक लोन तो कभी इंश्योरेंस. तरह-तरह के कॉल हमको परेशान कर देते हैं. कई लोग ट्रूकॉलर ऐप की मदद से कॉल आने के बाद नंबर को ब्लॉक कर देते हैं. लेकिन फिर कॉल नए नंबर से आने लगता है. ऐसे में परेशानी खत्म होने का नाम नहीं लेती है. इस परेशानी को सॉल्व करने के लिए TRAI ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को एक मेंडेट जारी किया है. उन्होंने कंपनियों को यूजर्स के लिए DND सर्विस शुरू करने को कहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने DND सर्विस को बेहद आसान बना दिया है. दो तरीकों से DND सर्विस को चालू किया जा सकता है. एक है SMS और दूसरा है कॉल. इन दो आसान तरीके से DND सर्विस को ऑन कियीा जा सकता है.


SMS से कैसे एक्टिवेट करें DND सर्विस


- SMS करने के लिए आपको मैसेजिंग ऐप पर जाना होगा.
- START 0 टाइप करना होगा और 1909 पर मैसेज सेंड करना होगा. 
- इतना करते ही DND सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी. 


कॉल से कैसे एक्टिवेट करें DND सर्विस


- डायलर ऐप खोलें.
- 1909 पर कॉल करें.
- आपको कुछ इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा.
- इतना करने के बाद DND सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं