Super Plastronics Pvt Ltd का ब्रांड लाइसेंसी व्हाइट वेस्टिंगहाउज कुछ सालों में चर्चा का विषय बन चुकी है, क्योंकि कंपनी के बाद किफायती दामों में वॉशिंग मशीन हैं. एक तरफ जहां सैमसंग, वर्लपूल, एलजी, गोदरेज जैसी कंपनियां अपनी-अपनी वॉशिंग मशीन निकाल रही हैं, वहीं इस भारतीय कंपनी ने इंडियन मार्केट में अच्छी ग्रोथ हासिल की है, खासकर फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल के दौरान. हमने एसपीपीएल की वाइस प्रेसीडेंट पल्लवी सिंह से खास बातचीत की, जहां उन्होंने बताया कि कंपनी का अगला प्लान क्या है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल कंपनी का अगला प्लान क्या है?


SPPL की वाइस प्रेसीडेंट पल्लवी सिंह ने कहा, 'अभी हमारी कोशिश पूरी तरह से खुद चलने वाली फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन बनाने पर लगी है. आने वाले समय में हम और भी तरह के उपकरण बनाने की सोच रहे हैं. हालांकि अभी तक हमने कोई पक्की योजना नहीं बनाई है, पर हम बड़े उपकरणों के बाजार में अपनी जगह जरूर बनाना चाहते हैं.'


क्या है प्लानिंग:


- कम दामों पर वॉशिंग मशीनें भारतीय बाजारों में उतारी जाएं.
- खास भारतीय जरूरतों के हिसाब से नई टेक्नॉलॉजी वाली मशीनें बनाई जाएं.
- ग्राहकों को हर तरह से संतुष्ट किया जाए.


फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज और अमेजन बिग बिलियन डेज सेल में कैसी रही सेल?


उन्होंने कहा, 'Flipkart और Amazon की सेल में हमारी वॉशिंग मशीनों की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ गई. ये हमारे लिए एक अच्छा समय रहा. आने वाले महीनों में हम अपनी नई और बेहतरीन वॉशिंग मशीनों के जरिए बाजार में अपनी हिस्सेदारी और भी बढ़ाना चाहते हैं.'


किसे मानते हैं मार्केट में कॉम्पिटीटर्स?


पल्लवी ने कहा, 'हमारी खासियत ये है कि हम एक भारतीय कंपनी हैं और 30 साल से ज़्यादा अनुभव के साथ भारतीय बाजार को बहुत अच्छे से समझते हैं. यही बात हमें बाकी कंपनियों से अलग बनाती है. भले ही भारत में Samsung, LG, Whirlpool, Godrej और Voltas जैसी बड़ी कंपनियां वॉशिंग मशीन बनाती हैं.'