10 साल पहले 3 दोस्तों ने 5 डिलीवरी ब्वाय के साथ शुरू की Swiggy, आज अपने 5 हजार कर्मचारियों को बनाया करोड़पति
Swiggy Success Story: आज से ठीक 10 साल पहले यानी 2014 में तीन दोस्तों ने इस कंपनी को शुरू किया था और आज इसी कंपनी ने अपने 5 हजार कर्मचारियों को करोड़पति बना दिया है. आइए जानते हैं...
SWIGGY नाम की एक बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी ने आज अपने शेयर बाजार में बेचे. यह हाल के समय में भारत में सबसे बड़ी IPO में से एक है. इस IPO के कारण, कंपनी के लगभग 5,000 कर्मचारी करोड़पति बन सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कुछ शेयर दिए थे और अब जब शेयर की कीमत बढ़ गई है, तो कर्मचारियों को भी बहुत फायदा होगा. बता दें, आज से ठीक 10 साल पहले यानी 2014 में तीन दोस्तों ने इस कंपनी को शुरू किया था और आज इसी कंपनी ने अपने 5 हजार कर्मचारियों को करोड़पति बना दिया है. आइए जानते हैं...
हजारों कर्मचारियों को मिला फायदा
SWIGGY अब बहुत बड़ी कंपनी बन गई है, इसकी कीमत लगभग 12 अरब डॉलर है. कंपनी ने अपने कुछ कर्मचारियों को शेयर दिए थे और अब जब कंपनी शेयर बाजार में आई है, तो इन शेयरों की कीमत बहुत बढ़ गई है. लगभग 500 कर्मचारियों को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा होगा, और बाकी कर्मचारियों को भी काफी पैसा मिलेगा.
SWIGGY के IPO से कर्मचारियों को कंपनी की सफलता का लाभ उठाने का एक अनोखा मौका मिल रहा है. IPO के साथ 9,000 करोड़ रुपये के ESOP (Employee Stock Ownership Plan) खुल रहे हैं. कई सालों से कंपनी के साथ जुड़े और उसके विकास में योगदान देने वाले कर्मचारियों को इस लिस्टिंग से फायदा होगा. कुछ कर्मचारियों के करोड़पति बनने की उम्मीद है.
स्विगी बनने की कहानी
Rahul और Sriharsha साथ में बिट्स पिलानी में पढ़ाई करते थे. राहुल की लंदन में बैंक की नौकरी लग गई. लेकिन वो ज्यादा समय तक लंदन में नहीं रहे और भारत लौट आए. फिर Sriharsha ने साथ मिलकर बिजनेस करने का सोचा. शुरुआत में दोनों ने लॉजिस्टिक का बिजनेस शुरू किया. लेकिन वो चल नहीं पाया. फिर तीसरा दोस्त नंदन ने उनको ज्वाइन किया और तीनों ने स्विगी की शुरूआत की. शुरू में कंपनी में 5 डिलीवरी ब्वाय और 12 रेस्टोरेंट्स ही थे. लेकिन 1 साल में 500 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स जुड़ गए. उसके बाद कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.