Instagram Meta AI: हाल ही में मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर Meta AI नाम का एक फीचर जोड़ा है. यह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से चलने वाला एक चैटबॉट है, जो यूजर की मदद के लिए बनाया गया है. इसका इस्तेमाल आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कर सकते हैं. इस फीचर ने सोशल मीडिया के अनुभव को बेहतर बना दिया है. इंस्टाग्राम पर अब आप मेटा एआई का इस्तेमाल करके कई तरह के काम कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप इंस्टाग्राम पर मेटा एआई को कैसे यूज कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Meta AI क्या है?


मेटा AI एक चैटबॉट है जिसे मेटा कंपनी ने बनाया है. यह चैटबॉट आपको कई तरह की जानकारी दे सकता है, आपके सवालों के जवाब दे सकता है और आपकी मदद भी कर सकता है. मेटा एआई एक रोमांचक फीचर है, जो आपके काम के आसान और मजेदार बना सकता है. 


यह भी पढें - Reliance Jio के इस पॉपुलर प्लान को लेकर ढेर सारा कन्फ्यूजन, कंपनी ने कर दिया खुलासा


इंस्टाग्राम पर Meta AI का इस्तेमाल कैसे करें?


1. अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलें - सबसे पहले आपको आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलना होगा. 
2. मैसेज में जाएं - फिर इंस्टाग्राम में मैसेज सेक्शन पर जाएं.
3. किसी चैट में जाएं - यहां आप किसी चैट में जाएं या नया चैट शुरू करें. 
4. @MetaAI टैग करें - चैट में @MetaAI टैग करें और फिर अपना सवाल टाइप करें.
5. जवाब प्राप्त करें - कुछ ही सेकंड में आपको मेटा एआई से जवाब मिल जाएगा. 


यह भी पढें - बिना Stabilizer के AC चलाना पड़ सकता है भारी, आज ही जान लें इसके नुकसान 


Meta AI के फायदे


1. जानकारी प्राप्त करें - आप मेटा एआई से किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
2. सवाल पूछें - आप मेटा एआई से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.
3. तस्वीरें बनाएं - आप मेटा एआई से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से तस्वीरें भी बनवा सकते हैं. 
4. मजेदार चैट - मेटा एआई की मदद से आप इंस्टाग्राम पर चैट को मजेदार बना सकते हैं.