नई दिल्ली: Telegram फीचर से भरपूर एक मैसेजिंग App है. जिसने बीते कुछ सालों में चर्चा बटोरी है. अपने दमदार फीचर की बदौलत टेलीग्राम WhatsApp को टक्कर दे रहा है. मौजूदा समय में टेलीग्राम अपने फीचर में प्राइवेसी को बढ़ा रहा है. टेलीग्राम में इस बात की सुविधा है कि आप मैसेज करने वाले व्यक्ति से अपनी पर्सनल डिटेल छिपा सकें. इसके अलावा कॉमन ग्रुप में भी अपनी डिटेल को सीक्रेट रख सकते हैं. अपने फोन नंबर को सीक्रेट रखने से अजनबी आपको बेवजह परेशान नहीं कर पाएंगे. इससे आपकी प्राइवेसी भी बरकरार रहेगी. आइए जानते हैं कि आप कुछ छोटे-छोटे स्टेप के साथ टेलीग्राम में अपने नंबर को छिपा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेलीग्राम पर अपने नंबर को कैसे छिपाएं
-टेलीग्राम को ओपन करें
-सेंटिंग्स में जाएं
-टेलीग्राम एप पर जाए. दाईं तरफ से हैमबर्गर मैन्यू को पुल करें. टेलीग्राम सेटिंग्स के सेटिंग ऑप्शन में जाएं.
-प्राइवेसी और सिक्योरिटी को नेविगेट करें
-सेटिंग टैब के अंदर प्राइवेसी और सिक्योरिटी ऑप्शन में जाएं. 
- प्राइवेसी टैब में जाने पर आप विभिन्न विकल्पों का चुनाव कर सकेंगे. यहां पर आप प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन स्टेटस आदि को देख सकते हैं. 
-इसके बाद फोन नंबर विकल्प पर जाएं और नोबडी विकल्प पर जाएं. यह विकल्प पूर्ण प्राइवेसी के लिहाज से काम करेगा.
-विकल्प के तौर पर आप माइ कांटेक्ट्स को भी सेट कर सकते हैं. इससे आपको नंबर उन्हीं को दिखेगा जिनका नंबर आपने सेव कर रखा है. 
-अगर आप नोबडी का विकल्प चुनते हैं तो आपको एक नया विकल्प पॉप-अप होगा. इसमें यह आपसे पूछेगा कि आपके नंबर के आधार पर कौन आपका अकाउंट तलाश सकता है.
-आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुरूप एवरीबडी या माई कांटेक्ट विकल्प का चयन कर सकते हैं. 


बोनस टिप
प्राइवेसी सेटिंग के सेक्शन में मौजूद बोनस टिप से आप ऐसी जानकारियों को छिपा सकते हैं जिसका प्रयोग आपको परेशान करने के लिए हो सकता है. इसमें प्रोफाइल पिक्चर, योर लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस शामिल है. आप इस बात का भी फैसला कर सकते हैं कि कौन आपको कॉल कर सकता है. 


ये भी पढ़ें, बड़े काम के हैं ये सस्ते Tablets, कीमत 15,000 से भी कम


वॉइस चैट को शेड्यूल करने का फीचर
टेलीग्राम पर ग्रुप एडमिन और चैनल्स अब वॉइस चैट को डेट और टाइम डालकर शेड्यूल कर पाएंगे. यह फीचर गूगल मीट पर पहले से उपलब्ध है. ये कम्युनिटी मेंबर्स को अपने दोस्तों का पता लगाने और कॉल करने के लिए समय देता है.