नई दिल्ली. ऐसा शायद सबके साथ कभी न कभी हुआ होगा कि आपके पार्टनर, दोस्त या किसी रिश्तेदार का बर्थडे होगा लेकिन आपके दिमाग से उतार गया होगा और फिर वो आपसे नाराज हो गए होंगे. ऐसा भी तो होता है न, जब आपको कुछ दिन पहले याद हो, लेकिन जिस दिन जन्मदिन होता है, आप उसी दिन भूल जाते होंगे. अगर आप इस समस्या से अपने आप को रिलेट कर पा रहे हैं तो हमारे पास इस समस्या का समाधान है... 


सही समय पर खुद सेंड होगी बर्थडे विश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप अपने करीबी की बर्थडे विश को शिड्यूल कर सकते हैं जिससे वो सही समय पर खुद सेंड हो जाए. आपको बता दें कि इस ट्रिक के लिए आपको एक मैसेजिंग ऐप डाउनलोड करनी होगी, जो वॉट्सएप (WhatsApp) नहीं है. इस ट्रिक का फायदा उठाने के लिए आपको टेलीग्राम (Telegram) ऐप की जरूरत होगी.


फॉलो करें ये आसान ट्रिक


अगर आप सोच रहे हैं कि आप किस तरह मैसेज को शिड्यूल कर सकते हैं तो आइए यहां इसका तरीका जानिए. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर टेलीग्राम ऐप को खोलें और फिर उस चैट को ओपन करें जिसमें आपको मैसेज भेजना है. यहां, चैट में, पूरा मैसेज टाइप कर लें लेकिन याद रखें, गलती से भी सेंड बटन न दबा दें. 


मैसेज को ऐसे करें शिड्यूल


चैट बॉक्स में पूरा मैसेज टाइप कर लें और फिर देखें, स्क्रीन पर आपको मैसेज बॉक्स के आगे एक एरो दिखाई देगा. इस एरो के बटन को थोड़ी देर तक प्रेस करे रहें ताकी आपके सामने स्क्रीन पर दो ऑप्शन्स दिखाई देने लगें. जहां एक ऑप्शन ‘सेंड विदाउट साउन्ड’ होगा वहीं दूसरा ऑप्शन ‘शिड्यूल मैसेज’ का होगा. जैसे ही आप ‘शिड्यूल मैसेज’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे, आपके सामने डेट और समय का कॉलम दिखने लगेगा. यहां अपने पार्टनर या दोस्त की बर्थ डेट और जिस समय पर आप विश करना चाहते हैं, वो समय फीड कर दें.


इस तरह आपका बर्थडे मैसेज खुद ही सेंड हो जाएगा और आप बर्थडे विश करना नहीं भूलेंगे.