Hidden Camera: आपके साथ शायद ऐसा जरूर हुआ होगा जब आप सरकारी काम करवाने जाते हैं और दफ्तर में बैठा हुआ कोई अफसर आपसे रिश्वत मांग लें, सबके साथ नहीं लेकिन कुछ लोगों के साथ तो ऐसा जरूर हुआ होगा. अगर आपको आए दिन सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं और ऐसी चीजों का सामना लगातार करना पड़ता है तो आज हम आपको इससे निपटने का और ऐसे भ्रष्ट अफसरों को जेल पहुंचाने का तरीका बताने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम आएगा. दरअसल हम आपको मार्केट में मौजूद कुछ स्पाई गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको भी आजमाना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Safetynet SFffss CAMERA Camcorder 


आपको देखने में ये डिवाइस असल में एक चश्मा नजर आ सकता है लेकिन इसमें एक कैमरा लगा होता है जो लोगों को दिखाई नहीं पड़ता है लेकिन ये आपके सामने खड़े हुए शख्स का विडियो बना लेता है. आपको बता दें कि अगर आप किसी भ्रष्ट अफसर के संपर्क में आ रहे हैं और वो आपसे रिश्वत मांग रहा है तो आप भी इस गैजेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और उस अफसर के खिलाफ सबूत जमा कर सकते हैं. मार्केट में इसकी कीमत 1,240 रुपये है.


TFG SQ8 SQ8 HD 1080P Mini Hidden Camcorder


ये आकार में छोटा एक कैमरा है जो आसानी से लोगों को रिकॉर्येड करने के काम में लाया जा सकता है. ये असल में एक पॉकेट कैमरा है जिसे आप कहीं पर भी कैरी कर सकते हैं. इसे आपको बस सही एंगल पर प्लेस करना होता है इसके बाद आपको बस इसे ऑन करना होता है और ये रिकॉर्डिंग शुरू कर देता है. ये अच्छी क्वॉलिटी में विडियो बनाता है ऐसे में ग्राहकों को ये काफी पसंद आता है. इसे भी आप 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर अप इन दोनों कैमरों का इस्तेमाल करते हैं तो यकीनन भ्रष्ट अफसरों को जेल के पीछे पहुंचाया जा सकेगा.